परैया. परैया थाना क्षेत्र के मंझोलिया गांव में गुरुवार शाम करंट लगने से 57 वर्षीय किसान रामकृत यादव की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, वे खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक बिजली के तार के संपर्क में आ गये. उन्हें तत्काल डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया गया. घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बसपा जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने मृतक के दाह संस्कार में शामिल होकर परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया और अधिकारियों से बात कर मुआवजा जल्द दिलाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

