गया जी़ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चे की जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें जिला के सभी पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष और सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि गया जिले के नवनिर्वाचित तीनों विधायकों और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, जो हाल ही में बिहार सरकार में लघु जल संसाधन मंत्री बने हैं, का संयुक्त रूप से अभिनंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा. जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा कि एनडीए की एकजुटता के कारण जिले की आठ विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशी विजयी हुए. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की बागडोर संभालने पर बधाई दी और विश्वास जताया कि वे बिहार के विकास का नया इतिहास रचेंगे. गया टाउन के विधायक डॉ. प्रेम कुमार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि इससे जिले के विकास में नया आयाम जुड़ेगा. बैठक में जिला उपाध्यक्ष सुधीर यादव, जिला महासचिव विजय कुमार, मोहम्मद आसिफ अहमद, रूबी देवी, राजीव शर्मा, संतोष सागर, रामसनेही मांझी, राकेश कुमार, चंदन, गौरव, पूजा सागर, रिंकी देवी, कविता देवी, सावित्री देवी, रेणु देवी, रामप्रीत भारती, प्रमोद मांझी, मिथिलेश यादव, संतोष यादव, अभिषेक सिंह, जोगिंदर मांझी, माधुरी मंडल, चंदन भारती, उदित भोक्ता, सुनील मांझी, इंद्रजीत मांझी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

