शेरघाटी: गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र स्थित नयन बिगहा गांव के समीप प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी के हथियारबंद दस्ते ने मंगलवार की देर रात बिजली कार्य से जुड़ी कंपनी के कैंप पर हमला कर नाइट गार्ड को अगवा कर लिया. टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड नामक इस कंपनी के कर्मचारी औरंगाबाद के नवीनगर स्थित बिजलीघर से हाइटेंशन तार का विस्तार करने में जुटे हैं.
पता चला है कि लेवी के पैसे नहीं देने के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की छानबीन की. एसएसपी गरिमा मलिक ने भी शेरघाटी थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. कंपनी के मुंशी अतुल यादव, अगवा गार्ड के भाई व दूसरे गार्ड कुलेशर यादव ने बताया कि मंगलवार की देर रात दो मोटरसाइकिलों से हथियारबंद चार लोग साइड पर आये. यहां के नाइट गार्ड से कंपनी के मालिक बालेशर यादव के बारे में पूछा.
नहीं बताने पर उन्होंने सीमेंट के बोरों के ढेर में आग लगा दी. इसके बाद नयन बिगहा निवासी नाइट गार्ड परमेशर यादव को रास्ता बताने के नाम पर साथ लेकर चले गये. उन्होंने बताया कि करीब एक माह से नक्सली संगठन टीपीसी के नाम से फोन पर 20 लाख की लेवी मांगी जा रही है. लेकिन, उन्होंने इस बात को तरजीह नहीं दी.
उन्हाेंने बताया कि टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी औरंगाबाद के नवीनगर (बिजली प्लांट) से डोभी रोड स्थित बारा मटियानी पावर ग्रिड तक बिजली पहुंचाने के लिए हाइटेंशन तार लगाने में जुटी है. इस संबंध में शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि कंपनी के नाइट गार्ड को अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसकी सकुशल बरामदगी के लिए नक्सलियों के संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही उसे बरामद कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों नक्सली गतिविधियां बढ़ी गयी हैं. विभिन्न संगठनों द्वारा लेवी की मांग को लेकर पुल, सड़क व अन्य कार्य में लगे कर्मचारियों के साथ मारपीट व उपकरणों को नुकसान पहुंचाने आदी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.