Advertisement
चिंता: वाहन चोरों ने भी पुलिस की नाक में किया दम, घरों में चोरी की घटनाओं में हो रही लगातार बढ़ोतरी
गया: बीते वर्ष के प्रथम चार महीने व इस वर्ष के प्रथम चार महीने में होनेवाले अपराधों पर नजर दौड़ायी जाये, तो सिटी के पांच थाना क्षेत्रों के घरों में चोरी व वाहन चोरी की घटनाओं में कोई खास अंतर नहीं है. घरों में चोरी व बाइकों की चोरी आये दिन धड़ल्ले से हो रही […]
गया: बीते वर्ष के प्रथम चार महीने व इस वर्ष के प्रथम चार महीने में होनेवाले अपराधों पर नजर दौड़ायी जाये, तो सिटी के पांच थाना क्षेत्रों के घरों में चोरी व वाहन चोरी की घटनाओं में कोई खास अंतर नहीं है. घरों में चोरी व बाइकों की चोरी आये दिन धड़ल्ले से हो रही है. खास बात यह है कि घरों में होने चोरी की वारदातों का खुलासा करने में पुलिस को चोर पीठ थपथपाने का मौका भी नहीं दे रहे हैं. चोर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हमेशा की तरह उन्हें पकड़ने का दावा करने में जुटी है.
2017 में जनवरी से लेकर अप्रैल तक चोरी की घटनाओं की संख्या 34 के करीब है, जबकि बीते वर्ष 37 चोरी की घटनाएं जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच हुई थी. वाहन चोरी की घटनाओं से लोग ज्यादा परेशान हैं. बीते वर्ष व इस वर्ष हुई बाइक चोरी की घटनाओं में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आयी है. ताबड़तोड़ बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं. जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच कोई भी ऐसा महीना नहीं है, जिसमें एक दर्जन से कम बाइक की चोरी की घटनाएं हुई हैं. किसी-किसी महीने बाइक चोरी की घटनाएं दो दर्जन के करीब भी पहुंच गयी हैं. यह हाल 2016 व 2017 दोनों वर्षों में समान रूप से बरकरार है. इसके अलावा हत्या संबंधी वारदात की घटनाएं दोनों वर्ष करीब समान रूप से चल रही हैं. साथ ही, ठगी के मामले भी 2016 व 2017 के जनवरी से लेकर अप्रैल तक समान रूप से हुए हैं.
एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि घटनाएं हुई हैं, तो उनका खुलासा भी किया गया है. प्राॅपर्टी से जुड़े अपराध की जहां तक की बात है, तो पुलिस द्वारा विशेष अभियान चला कर बीते महीनों में चोरों को पकड़ा गया है. आगे भी पकड़े जायेंगे. उनकी अनदेखी संभव ही नहीं है. बाइक चोर गिरोह को भी विभिन्न थानों की पुलिस ने बीते दिनों में पकड़ने का काम किया है. एक गिरोह ऐसा भी पकड़ा गया है, जो कई जिलों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement