21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला काेषागार के प्रवेश द्वार पर लगायें सीसीटीवी कैमरे, रखें नजर

गया: जिला काेषागार (ट्रेजरी) का मंगलवार काे डीएम कुमार रवि ने निरीक्षण किया. 13 अगस्त 2013 के बाद काेषागार का निरीक्षण किसी डीएम ने किया है. डीएम कार्यालय के सटे काेषागार हाेने के बाद भी तीन वर्ष 10 महीने बाद डीएम ने निरीक्षण किया. डीएम ने निरीक्षण के दाैरान ट्रेजरी अफसर से पूछा कि कितने […]

गया: जिला काेषागार (ट्रेजरी) का मंगलवार काे डीएम कुमार रवि ने निरीक्षण किया. 13 अगस्त 2013 के बाद काेषागार का निरीक्षण किसी डीएम ने किया है. डीएम कार्यालय के सटे काेषागार हाेने के बाद भी तीन वर्ष 10 महीने बाद डीएम ने निरीक्षण किया. डीएम ने निरीक्षण के दाैरान ट्रेजरी अफसर से पूछा कि कितने सेवानिवृत्त कमिर्याें काे पेंशन मिलती है.

ट्रेजरी अफसर ने 24700 व्यक्तियाें काे गया काेषागार से पेंशन मिलने की बात बतायी गयी. पीपीआे आने के बाद कितने पेंशनराें का अब तक पेंशन शुरू नहीं हुई, यह पूछे जाने पर जानकारी दी गयी कि 100 से अधिक पेंशनराें का पीपीआे के बाद विभाग से नाे ड्यू प्राप्त नहीं हाेने की वजह से अब तक पेंशन शुरू नहीं हुई है. डीएम ने कहा कि नाे ड्यू मिलते ही सत्यापन कर जल्दी ही पेंशन की प्रक्रिया शुरू करें. देर ना हाे.

नन ज्यूडिशियल, ज्यूडिशियल स्टांप सहित सभी प्रकार के स्टांप व बांडाें की जानकारी ली गयी. डबल व सिंगल लॉक स्टांप रजिस्टर की भी जांच की. डीएम ने फ्रैंकिंग मशीन से ज्यूडिशियल स्टांप के बारे में भी जानकारी ली. उनके रखरखाव के बारे में भी जाना. कार्यालय कर्मचारियाें के सेवापुस्त, विभिन्न प्रकार के कागजात के लेखा-जाेखा की भी जांच की. काेषागार कार्यालय के निरीक्षण के दाैरान डीएम ने कहा कि नया काेषागार भवन मॉडल रूप में बनाया गया है, ऐसे में यहां रखे सामान का रखरखाव भी सुसज्जित ढंग से करें. कार्यालय में पर्याप्त राेशनी व साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था का निर्देश दिया.

वज्रगृह में काेषागार के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने वज्रगृह का भी निरीक्षण किया. इस माैके पर उपस्थित भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता काे हर 12 महीने पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया. वज्रगृह की सुरक्षा में लगे पुलिस बल की जानकारी ली कि पर्याप्त है या नहीं. उन्होंने बैरक काे भी देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें