ट्रेजरी अफसर ने 24700 व्यक्तियाें काे गया काेषागार से पेंशन मिलने की बात बतायी गयी. पीपीआे आने के बाद कितने पेंशनराें का अब तक पेंशन शुरू नहीं हुई, यह पूछे जाने पर जानकारी दी गयी कि 100 से अधिक पेंशनराें का पीपीआे के बाद विभाग से नाे ड्यू प्राप्त नहीं हाेने की वजह से अब तक पेंशन शुरू नहीं हुई है. डीएम ने कहा कि नाे ड्यू मिलते ही सत्यापन कर जल्दी ही पेंशन की प्रक्रिया शुरू करें. देर ना हाे.
वज्रगृह में काेषागार के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने वज्रगृह का भी निरीक्षण किया. इस माैके पर उपस्थित भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता काे हर 12 महीने पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया. वज्रगृह की सुरक्षा में लगे पुलिस बल की जानकारी ली कि पर्याप्त है या नहीं. उन्होंने बैरक काे भी देखा.