10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटा लें, नहीं तो प्रशासन वसूलेगा जुर्माना भी

मनसरवा नाले के अतिक्रमणकारियों को तीन दिनों का समय सात मकानों की मापी करा कर दिया गया अल्टीमेटम गया : मनसरवा नाले पर अतिक्रमण कर बनाये गये मकानों की गुरुवार को मापी कर लाल निशान लगाया गया. जानकारी के अनुसार, सात मकानों की मापी कर मकान मालिक को नोटिस दिया गया है. इसमें कहा गया […]

मनसरवा नाले के अतिक्रमणकारियों को तीन दिनों का समय
सात मकानों की मापी करा कर दिया गया अल्टीमेटम
गया : मनसरवा नाले पर अतिक्रमण कर बनाये गये मकानों की गुरुवार को मापी कर लाल निशान लगाया गया. जानकारी के अनुसार, सात मकानों की मापी कर मकान मालिक को नोटिस दिया गया है. इसमें कहा गया है कि तीन दिनों के अंदर अतिक्रमणवाली जगहों से निर्माण को हटा लें. अन्यथा प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने पर इसका खर्च वसूला जायेगा.
पिछले दिनों मनसरवा नाले से अतिक्रमण हटाया गया था. उसी समय कुछ लोगों ने हाइकोर्ट की शरण ली थी. कोर्ट ने स्थगनादेश जारी किया था. इसके बाद अतिक्रमण हटाने का काम बंद कर दिया गया था. लेकिन, दाेबारा मापी किये जाने से साफ हो गया है कि बरसात से पहले हर हाल में मनसरवा व बॉटम नाले से अतिक्रमणहटा लिया जायेगा.
इस संबंध में डीसीएलआर कृत्यानंद रंजन ने बताया कि मकान मालिकों ने आश्वासन दिया है कि वे खुद ही अतिक्रमणवाले निर्माण को हटा देंगे. नहीं हटाने पर कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि डीएम ने बुधवार को कड़े तेवर दिखाते हुए अधिकारियों को 10 जून तक मनसरवा व बॉटम नाले से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें