Advertisement
घरेलू विवाद में पत्नी व खुद का गला काटा, हालत गंभीर
मुफस्सिल थाने के सरैया गांव की घटना मगध मेडिकल में चल रहा दंपती का इलाज मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरैया गांव में गुरुवार की रात आठ बजे घरेलू विवाद काे लेकर पप्पू चाैधरी (22) ने अपनी पत्नी पूनम देवी का गला पसुली से वार कर काट दिया. गला काटने के बाद खून के […]
मुफस्सिल थाने के सरैया गांव की घटना
मगध मेडिकल में चल रहा दंपती का इलाज
मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरैया गांव में गुरुवार की रात आठ बजे घरेलू विवाद काे लेकर पप्पू चाैधरी (22) ने अपनी पत्नी पूनम देवी का गला पसुली से वार कर काट दिया. गला काटने के बाद खून के निकले धार काे देख कर पप्पू ने अपने गले पर भी पसुली से वार कर लिया. इससे पति-पत्नी दाेनाें का गला कट गया. इसके बाद घर व गांव के लाेगाें ने दाेनाें काे गंभीर हालत में मगध मेडिकल अस्पताल में भरती करा दिया. बताया जा रहा है कि पूनम देवी की गरदन को ज्यादा नुकसान पहुंचा है, जबकि पप्पू चाैधरी का गरदन का कुछ हिस्सा कटा हुआ है.
पंचायत के मुखिया लालकेश्वर दास ने बताया कि पिछले दाे-तीन दिनाें से उसके घर में झगड़ा चल रहा था. इसी बीच गुरुवार की रात खाना खाने के दाैरान पति-पत्नी में विवाद हाे गया व आवेश में आकर पप्पू चाैधरी ने पूनम की गरदन पर पसुली से प्रहार कर दिया. बाद में खुद की गरदन पर भी पसुली चला दी. दाेनाें का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement