Advertisement
फलाहउद्दीन की वापसी के लिए सरकार काे पत्र लिखेंगे डीएम
गया: सऊदी अरब में अपने घर लाैटने के लिए तड़प रहे फलाहउद्दीन खान के पिता वतन वापसी के लिए मदद मांगने गुरुवार काे समाहरणालय पहुंचे. माेहम्मद सलाहउद्दीन डीएम से मिलकर अपने बेटे के सऊदी अरब में फंसे हाेने की सारी बातें कहीं. उन्हाेंने आवेदन के साथ ‘प्रभात खबर’ में छपी रिपाेर्ट की कतरन लगाकर डीएम […]
गया: सऊदी अरब में अपने घर लाैटने के लिए तड़प रहे फलाहउद्दीन खान के पिता वतन वापसी के लिए मदद मांगने गुरुवार काे समाहरणालय पहुंचे. माेहम्मद सलाहउद्दीन डीएम से मिलकर अपने बेटे के सऊदी अरब में फंसे हाेने की सारी बातें कहीं. उन्हाेंने आवेदन के साथ ‘प्रभात खबर’ में छपी रिपाेर्ट की कतरन लगाकर डीएम काे दिया. डीएम ने मदद के लिए उन्हें आश्वस्त किया. उन्हाेंने आवेदन के साथ पासपाेर्ट की फाेटाे कॉपी व संपर्क के अन्य कागजात के साथ माेबाइल नंबर मांगा, ताकि उससे संपर्क साधा जा सके.
कागजात घर पर हाेने की बात पर डीएम ने कहा कि मानपुर के सीआे काे उनके घर भेजा जायेगा. उन्हें वह जरूरी कागजात उपलब्ध करा देंगे. स्थानीय स्तर पर वह रिपाेर्ट तैयार कर देंगे, जिसे केंद्र सरकार काे भेज कर सऊदी अरब से फलाहउद्दीन काे वापस लाने की काेशिश की जायेगी. उन्हाेंने सलाहउद्दीन को ढाढ़स बंधाया आैर आश्वस्त किया कि वह अपने स्तर से पूरी मदद करेंगे. उन्हाेंने यह भी जाना कि फलाहउद्दीन आखिर सऊदी अरब कैसे व किस माध्यम से पहुंचे. सलाहउद्दीन ने डीएम काे पूरी जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement