Advertisement
फार्माकोलॉजी को मिली पीजी की मान्यता
गया : मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में फार्माकोलॉजी में पीजी को मान्यता मिल गयी है. मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया (एमसीआइ) ने काॅलेज में इस विषय में पीजी की पढ़ाई को पांच साल के लिए मान्यता दी है. फार्माकोलॉजी के विभागाध्यक्ष डाॅ जे प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी दो सीटों पर पीजी […]
गया : मगध मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में फार्माकोलॉजी में पीजी को मान्यता मिल गयी है. मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया (एमसीआइ) ने काॅलेज में इस विषय में पीजी की पढ़ाई को पांच साल के लिए मान्यता दी है.
फार्माकोलॉजी के विभागाध्यक्ष डाॅ जे प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी दो सीटों पर पीजी के लिए नामांकन लिया जायेगा. इसके बाद जरूरत के मुताबिक अगर सीटें बढ़ानी होगी तो इसके लिए एमसीआइ से मंजूरी ली जायेगी. उन्होंने बताया कि बीते दो तीन महीने में फार्माकोलॉजी विभाग में बहुत सी चीजें बेहतर हुई हैं. उन्होंने कहा कि विभाग में ड्रग असेसमेंट का काम बेहद अच्छे से चल रहा है. मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया ने इन सभी चीजों पर गौर किया. डाॅ प्रसाद ने कहा कि विभाग को पीजी की मान्यता मिले इसके लिए प्राचार्य डाॅ सुशील प्रसाद महतो ने भी काफी प्रयास किया है.
गौरतलब है कि मेडिकल काॅलेज में तीन विषय एनाटोमी,फार्माकोलॉजी व गाइनोकोलॉजी में पीजी की मान्यता के लिए सितंबर महीने में मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया ने जांच करायी थी. इसके बाद एनाटोमी को पीजी के लिए मान्यता दे दी गयी और अब फार्माकोलॉजी को भी काउंसिल ने मान्यता दे दी है. अभी गाइनोकोलॉजी को पीजी की मान्यता नहीं मिल पायी है. प्राचार्य का मानना है कि उन्हें उम्मीद है कि इस विषय में जल्द ही पीजी की मान्यता मिल जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement