Advertisement
पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दी हत्या की धमकी!
गया: बोधगया में कालचक्र पूजा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में जुटे बिहार पुलिस के सभी जवानों को खाना खिलाने वाले ठेकेदारों के साथ जिला पुलिस मेंस यूनियन के अध्यक्ष द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, ठेकेदारों से चार लाख रुपये […]
गया: बोधगया में कालचक्र पूजा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में जुटे बिहार पुलिस के सभी जवानों को खाना खिलाने वाले ठेकेदारों के साथ जिला पुलिस मेंस यूनियन के अध्यक्ष द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इतना ही नहीं, ठेकेदारों से चार लाख रुपये भी मांगने की बात सामने आयी है. खाना खिलाने का ठेका लेनेवाले पांच ठेकेदारों ने इसकी लिखित शिकायत वरीय पुलिस अधीक्षक से की है.
अध्यक्ष का जवाब
जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुजीत सिंह ने ठेकेदारों द्वारा लगाये गये सारे आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है. सिंह ने कहा कि उन्होंने ठेकेदारों को न तो गाली दी है और न ही उनके या उनके किसी भी स्टाफ के साथ मारपीट की है. रही बात खाने की, तो वह मेनू के मुताबिक नहीं है. यही नहीं, खाने की गुणवत्ता की भी अनदेखी की जा रही है. इस विषय पर आपत्ति जरूर जतायी गयी है. ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्ण व मेनू के मुताबिक खाना देने को कहा गया है. सुजीत सिंह के इस आरोप पर ठेकेदार जितेंद्र नारायण सिंह का कहना है कि मेन्यू के हिसाब से खाना परोसा जा रहा है. खाने की गुणवत्ता बरकरार रखी जा रही है. पुलिस का कोई भी अधिकारी खाने की जांच करा सकता है.
ठेकेदारों की शिकायत
ठेकेदार जितेंद्र नारायण सिंह, उमेश, रघुनाथ पांडेय, कुमार गौरव व संजय कुमार का आरोप है कि जिला पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुजीत सिंह आये दिन गाली-गलौज करते हैं. उनका कहना है कि खाना बनाने वाले स्टाफ की सोमवार की दोपहर पिटाई कर दी गयी. यही नहीं, अध्यक्ष सुजीत सिंह ने ठेकेदारों से चार लाख रुपये की मांग की है. उनका आरोप है कि रुपये नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गयी है. ठेकेदारों ने एसएसपी से इसकी लिखित शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement