गया : बिहारमें गयाकेमेडिकल थानाक्षेत्र के परसावागांव में स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक को आज हथियार बंद लुटेरों ने निशाना बनाया और 21 लाख रुपये लूट लिये. घटना की सूचनामिलतेही मौके परपुलिस केवरीय अधिकारी समेत कई थानोंके पुलिस पदाधिकारी पहुंचगयेहै और मामले की छानबीन में जुटे है.
जानकारी के मुताबिक लूट की राशि में एक लाखतीस हजार रुपये के नयेनोट है.जबकि बाकी पुराने नोट है. बताया जाता है कि तीन हथियार बंद लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधी पहले ग्राहक बनकर बैंक के अंदर आये. फिर उन्होंने बैंक अधिकारियों से पूछताछ की. इसके बाद हथियार निकालकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अपराधियों के धरपकड़ के लिए पुलिस की विशेष टीम बनायी गयी है.