गया : राजधानी पटना के बेऊर जेल के बाद आज तड़के गया सेंट्रल जेल में छापेमारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक जेल अधीक्षक के नेतृत्व में वार्डों में तलाशी हो रही है. जेल सूत्रों की माने तो भोपाल की घटना के बाद खुफिया विभाग की रिपोर्ट और एहतियात के तौर पर यह छापेमारी की जा रही है. ज्ञात हो कि गया जेल में कई कुख्यात कैदियों के अलावा नक्सली भी बंद हैं. गया जेल सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है. इन दिनों बिहार के जेलों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जेल अधीक्षक और जेल के कई अधिकारियों के नेतृत्व में सभी कैदियों के वार्डों के अलावा उनके निजी सामान की भी तलाशी ली जा रही है.
हालांकि अभी तक किसी आपत्तिजनक सामग्री के बरामद होने की सूचना नहीं मिली है. जेल अधीक्षक द्वारा सभी सेल और कमरे की तलाशी ली जा रही है. हाल के दिनों में गया जेल जदयू में निलंबित एम एलसी मनोरमा देवी और बिंदी यादव बंद थे.आदित्यसचदेवा हत्याकांड का मुख्य आरोपी रॉकी यादवभी गया जेल में ही बंद है. भोपाल की घटना के बाद जेलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.