गया : जिले में हुए चर्चित व्यवसायी पुत्र आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया. सुप्रीम कोर्ट से रॉकी यादव की जमानत रद्द होने के बाद आदित्य सचदेवा के माता-पिता और परिजनों ने राहत की सांस ली है. परिजनों ने न्याय की जीत बताते हुए कहा है कि उन्हें न्यायालय पर पहले की तरह पूरा विश्वास है. आदित्य के पिता ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट मंदिर की तरह है. उन्होंने आशा जतायी कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. वहीं दूसरी ओर आदित्य की मां ने भी कहा है कि उनके परिवार को न्याय जरूर मिलेगा. परिजनों ने नीतीश कुमार के ऊपर विश्वास जताते हुए कहा है कि आगे बिहार सरकार स्पीडी ट्रायल के लिये मजबूत कदम उठायेगी.
गौरतलब हो कि रॉकी यादव को पुलिस ने आदित्य सचदेवा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. हाल में रॉकी यादव को पटना हाइकोर्ट ने जमानत दे दी थी. उसके बाद बिहार सरकार ने जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे डाली थी. सुप्रीम कोर्ट ने आदित्य सचदेवा हत्याकांड के सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद रॉकी यादव की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. रॉकी यादव जदयू की निलंबित विधान पार्षद मनोरमा देवी और बिंदी यादव का बेटा है. वहीं दूसरी ओर खबर मिल रही है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस रॉकी को गिरफ्तार करने एपी कॉलोनी उसके घर पहुंची. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉकी यादव फरार है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

