चिंताजनक. भीड़-भाड़वाली जगहों पर खोली गयी हैं पटाखों की दुकानें
Advertisement
बारूद के ढेर पर शहर की आबादी
चिंताजनक. भीड़-भाड़वाली जगहों पर खोली गयी हैं पटाखों की दुकानें गया : दीपावली पर शहर के बीच व संकीर्ण गलियों में पटाखाें की दुकानें खोल दी गयी हैं. इन दुकानों पर हादसे से निबटने के लिए उपाय नहीं किये गये हैं. इसके बाद यह कहना कोई अतिश्याेक्ति नहीं होगी कि शहर के कई इलाके बारूद […]
गया : दीपावली पर शहर के बीच व संकीर्ण गलियों में पटाखाें की दुकानें खोल दी गयी हैं. इन दुकानों पर हादसे से निबटने के लिए उपाय नहीं किये गये हैं. इसके बाद यह कहना कोई अतिश्याेक्ति नहीं होगी कि शहर के कई इलाके बारूद के ढेर पर हैं. इन जगहों पर अगर हादसा हो जाये, तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी तक नहीं पहुंचेगी. प्रशासन की ओर से शहर व भीड़-भाड़वाले इलाके से दूर दुकान लगाने का फरमान जारी किया जाता है. लेकिन, ज्यादातर दुकानें केपी रोड व बीच बाजार में लगायी गयी हैं.
पटाखें की दुकान खोलने के लिए शहर में महज सात लोगों ने फायर स्टेशन से एनओसी ली है. इनमें नाजो पटाखा दुकान केपी रोड व बदरुद्दीन पटाखा दुकान केपी रोड दोनों वितरक हैं. नाजो पटाखा दुकान धामीटोला व बदरुद्दीन पटाखा दुकान धामीटोला को थोक विक्रेता के रूप में व खुदरा दुकान के तौर पर
मो. नबी हुसैन मंगलागौरी, मो़ कलाम वैतरणी तालाब के पास, मो. सागीर अहमद गोल्डेन सराय रोड, शारदा लाइट हाउस शांति देवी धामीटोला, बालकृष्ण लाल गुप्ता केपी राेड को एनओसी दी गयी है. अग्निशमन प्रभारी हनुमान राम ने बताया कि पटाखे की दुकान आबादी से हटकर होनी चाहिए. दुकान के पास कम-से-कम दमकल की गाड़ी पहुंचने का रास्ता जरूरी है. पटाखा दुकान को एनओसी देने से पहले सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न अग्निशमन यंत्र रखने का आदेश व चार बालू व पानी भरे ड्रम रखने का आदेश दिया जाता है.
दुकानदारों को साफ कहा जाता है कि पटाखा बिक्री स्थल पर आसानी से अग्निशमन गाड़ी पहुंचने का रास्ता होना जरूरी है. एनओसी देते वक्त बता दिया जाता है कि किसी तरह का हादसा होने पर पूरी तौर से दुकानदार जिम्मेवार होंगे.
एक पटाखें की दुकान पर लगी भीड़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement