गया :बिहार के गया में कोठी थानाध्यक्ष कयुमुद्दीन अंसारी हत्याकांड मामले में आज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस हत्या मामले में एसआइटीकी टीम ने मुख्य आरोपी साने अली एवं उसके सहयोगीसानू को दिल्लीसेगिरफ्तारकरलिया है.
मालूम हो कि गया जिले के कोठी थाने के थानाध्यक्ष मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी की तीन अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े छह बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. घटना के वक्त थानाध्यक्ष कोठी-मैगरा रोड पर हलीमचक गांव के पास मॉर्निंग वाॅक कर रहे थे. अपराधियों ने थानाध्यक्ष पर पहले दो फायर किये, फिर चाकू से वार और अंत में हथियार से तीन गाेलियां दाग दीं. गोली लगने के बाद थानाध्यक्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी व बाइक सवार अपराधी फरार हो गये.
इस मामले में एसएसपी गरिमा मलिक ने सिटी एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया था. थानाध्यक्ष मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी की हत्या के मामले में उनके भाई मोहम्मद नईम ने कोठी थाने में इमामगंज थाना स्थित समसाबाद के जंगली खान के बेटे शाने अली खान, गया शहर की इमरान कॉलोनी के रहनेवाले मोहम्मद नुसरत सहित तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

