31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली की चमक में मालामाल होने का सुनहरा मौका

गया : सोफा इंपोरियम हाउस गया का 20 वर्षीय पुराना व विश्वसनीय शोरूम है. यहां एक ही छत के नीचे फर्नीचर के सारे वेराइटी व रेंज उपलब्ध है. सोफा इंपोरियम में बेड, सोफा, वार्डरोब, डाइनिंग टेबल, सेंटर टेबल, आॅफिस फर्नीचर, चेयर व मैटरेस आदि का विशाल रेंज है. ब्रांडेड फर्नीचर में जुआरी, कार्लऑन, संगम, स्मार्टओड, […]

गया : सोफा इंपोरियम हाउस गया का 20 वर्षीय पुराना व विश्वसनीय शोरूम है. यहां एक ही छत के नीचे फर्नीचर के सारे वेराइटी व रेंज उपलब्ध है. सोफा इंपोरियम में बेड, सोफा, वार्डरोब, डाइनिंग टेबल, सेंटर टेबल, आॅफिस फर्नीचर, चेयर व मैटरेस आदि का विशाल रेंज है. ब्रांडेड फर्नीचर में जुआरी, कार्लऑन, संगम, स्मार्टओड, टाटा, परिन व नीलकमल सुप्रीम आदि के भी फर्नीचर यहां उपलब्ध हैं. यहां इंपोटेड फर्नीचर भी डील किये जाते हैं. सोफा इंपोरियम में त्योहार के अवसर पर ग्राहकों को हर खरीदारी पर निश्चित उपहार भी दिया जा रहा है.
इसके साथ ही प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल स्कीम के तहत खरीदारी के बाद एसएमएस व वाट्सअप करके लक्की ड्रा में शामिल हो सकते हैं. विजेताओं के नाम अखबार में प्रकाशित किये जायेंगे. हमारे स्पांसर: गया शहर की चुनिंदा दुकानों से खरीदारी कर इस स्कीम में शामिल हो सकते हैं. इनमें हमारे को-स्पांसर आरती सुजुकी, अग्रवाल एंड संस, आर्या व गोल्ड पार्टनर रेखा स्वीट्स, आर्या इंडस्ट्रीज, खजाना ज्वेलर्स, लहंगा हाउस, कंप्यूटर शॉपी, हैपी बर्थ डे व सोफा इंपोरियम शामिल है.
क्या कहते हैं बिजनेसमेन
आर्या मल्टी ब्रांडेड रेडिमेड कपड़ों का शो रूम है. वुडलैंड, एडीडास, लेविस, रिबॉक, ली, कूपर, प्यूमा, रेडचीफ व कैंपस आदि ब्रांडों के शू व रेडिमेड कलेक्शन उपलब्ध है. आर्या गया शहर का एकमात्र शो रूम है, जहां इतने सारे ब्रांड के शू व रेडिमेड कपड़ों का विशाल संग्रह एक छत के नीचे मिलता है.
जैकी तनवीर, प्रोपराइटर, आर्या
कंप्यूटर शॉपी में सभी ब्रांडों के लैपटाॅप व डेक्सटॉप उपलब्ध है. किसी भी ब्रांड के लैपटॉप खरीदने पर आकर्षक गिफ्ट दिया जा रहा है. उपहार स्वरूप माउस, स्कीन गार्ड व की बोर्ड है. इसके अलावा दो साल का Extended वारंटी व फ्री सर्विस की सुविधा दी जा रही है.
सुबोध कुमार मिश्रा, प्रोपराइटर कंप्यूटर शॉपी
अग्रवाल एंड संस में नये-नये आधुनिक डिजाइनों के रेडिमेड कपड़े व महिलाओं के लिए आकर्षक डिजाइनों की साड़ियां, लहंगा व सूट का रेंज उपलब्ध है. ग्राहकों के लिए कई आकर्षक गिफ्ट की व्यवस्था की गयी है. पांच हजार रुपये की खरीदारी करने पर ग्राहकों को निश्चित उपहार भी दिया जा रहा है.
वीरेंद्र अग्रवाल, प्रोपराइटर, अग्रवाल एंड संस
खजाना ज्वेलर्स धनतेरस व दीपावली में ग्राहकों के डिमांड को देखते हुए आभूषणों के आकर्षक डिजाइनों का कलेक्शन लाया गया है. 100 प्रतिशत एक्सचेंज की सुविधा के साथ मेकिंग चार्ज में आकर्षक छूट दी जा रही है. डायमंड ज्वेलरी पर 25 प्रतिशत तक की छूट है.
चंदन वर्मा, प्रोपराइटर, खजाना ज्वेलर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें