टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन ने बैठक कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया
Advertisement
दिन में बोधगया व रात में वाराणसी चले जाते हैं पर्यटक
टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन ने बैठक कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया बोधगया : बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया का भ्रमण करने के बाद ज्यादातर विदेशी सैलानी शाम को वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जाते हैं. रात गुजारने के बाद इनमें से कुछ पर्यटक बोधगया व राजगीर का भ्रमण करने के लिए दूसरे दिन लौटते हैं. […]
बोधगया : बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया का भ्रमण करने के बाद ज्यादातर विदेशी सैलानी शाम को वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जाते हैं. रात गुजारने के बाद इनमें से कुछ पर्यटक बोधगया व राजगीर का भ्रमण करने के लिए दूसरे दिन लौटते हैं. शनिवार को माया सरोवर उद्यान में टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन बोधगया के सदस्यों ने बैठक की. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी के कारण ज्यादातर विदेशी पर्यटक रात में शराब नहीं मिलने के कारण वाराणसी चले जाते हैं.
अध्यक्ष राकेश कुमार पप्पू व सचिव मनोरंजन प्रसाद समदर्शी ने बताया कि शराबबंदी के बाद यहां के होटलों में शराब नहीं मिलने से सैलानी वाराणसी में रात गुजारना पसंद करने लगे हैं. कई राज्यों में शराबबंदी के बावजूद विदेशी पर्यटकों के लिए शराब पीने की छूट दी गयी है. पिछले महीने काल के गाल में समाये एसोसिएशन के सदस्य विनोद कुमार को श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में दीपू यादव, हरेंद्र कुमार, रवि यादव, ब्रजेश कुमार, श्रीकांत मिश्रा, मुकेश कुमार, लखन यादव, दीपू कुमार, अभिषेक कुमार, रविकांत आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement