पटना / गया : हाल में उरी में हुए सेना कैंप पर हमले में शहीद हुए बिहार गया के सुनील कुमार विद्यार्थी की पत्नी ने भारत की जवाबी कार्रवाई से काफी खुश हैं.सुनील की पत्नी किरण ने मीडिया से बातचीत में आंखों में खुशी के आंसू भर कहा है कि भारत ने हमला कर सही किया है. सुनील की पत्नी ने कहा है कि भारत सरकार की इस कार्रवाई से वे काफी खुश हैं. किरण ने भारतीय सेना का आह्वान करते हुए कहा है कि पाकिस्तान के आतंकियों को सेना मार गिराए. हालांकि किरण के मुताबिक यह हमला उरी हमले के ठीक बाद होना चाहिए था.
वहीं दूसरी ओर सुनील की बेटियों ने भी कहा है कि भारत सरकार द्वारा की गयी कार्रवाई बिल्कुल सही है. सुनील की बेटी ने कहा कि आतंकियों को पकड़ने के बाद भारत सरकार जेल में नहीं रखे और उन्हें तत्काल फांसी दे. ज्ञात हो कि बुधवार की देर रात भारतीय सेना ने पीओके के अंदर तीन किलोमीटर घुसकर आतंकियों के साथ कैंप को ध्वस्त किये हैं. सेना का ऑपरेशन सुबह साढ़े चार बजे तक चला. जानकारी के मुताबिक सेना द्वारा चलाये गये इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 38 आतंकियों के मारे जाने की खबर है.