गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर विगत शुक्रवार से गया में कैंप कर रहे पुलिस महानिदेशक-होमगार्ड पारस नाथ रायआज मुख्यालय लौट गये है. गया सर्किट हाउस से निकलनेके दौरान डीजी ने प्रभात खबर को बताया कि शाहमीरतक्या पहाड़ पर एक नहीं कई ऐसे चट्टान हैं, जो लोगों के लिए खतरनाकहैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में सदर एसडीओ व खनन विभाग के अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गयी है.
मालूम हो कि बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शाहमीरतक्या दुर्गास्थान में पहाड़ी की तलहटी में बसें लोगों से घर खाली करने की अपील करतेहुए कहा था कि जान है जो जहान है. पहाड़ी से बड़ा चट्टान खिसकने की आशंका और कई इलाकों में जलजमाव की सूचना पर सीएमनीतीश गुरुवार को गया पहुंचे थे. इस दौरान शाहमीरतक्या में एक मकान की छत से लाउडस्पीकर से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर फिर बारिश हुई तो पत्थर के खिसकने का डर है. इसलिए तुरंतसेना से भी संपर्क किया गयाहैऔर इलाहाबाद से विशेषज्ञ इंजीनियर की टीम को यहां बुलाया गया है.शुक्रवार तक टीमयहांपहुंच जाएगी. विशेषज्ञ बताएंगे कि इस समस्या का क्या समाधान है.
मालूम हो कि शाहमीरतक्या दुर्गास्थान पहाड़ी पर चट्टान कभी भी खिसक सकता है. भारी बारिश के कारण इसके नीचे की मिट्टी बह गयी है. सीएम ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है. पत्थर-पहाड़ पर किसी का जोर नहीं है. नीचे से उपर तक मकान बना लिया गया है. उन्होंने वहां रह रहे लोगों से बगैर कोई देर किएइसे खाली कर देने की अपील की.

