गया : गया में बुधवार को एक मिट्टी के दीवार के नीचे दबकर दो बच्चियों की मौत हो गयी. मिट्टी की दीवार काफी कमजोर थी और लगातार हो रही बारिश को झेल नहीं सकी. बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से दीवार गिरी. जिस वक्त दीवार गिरी उसी वक्त दीवार के पास से दो बच्चियां गुजर रही थीं और वे उसी में दब गयीं. आनन-फानन में मिट्टी हटाने का काम शुरू हुआ लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. हादसे के तुरंत बाद गया के जिलाधिकारी ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.
घटना गया के कोंच थाना के मनजाठी गांव की बतायी जा रही है. गांव के ही देवराज ठाकुर का मिट्टी का मकान बारिश की मार नहीं झेल सका और उसकी दीवार गिर गयी. इस हादसे के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.