Advertisement
बढ़ती उम्र के साथ कमजोर हो जाती हैं हड्डियां, कराते रहें जांच
जेरियाट्रिक क्लीनिक में 105 मरीजों ने कराया चेकअप गया : आइएमए हाॅल में रविवार को लॉयंस क्लब की ओर से आयोजित जेरियाट्रिक क्लीनिक में 105 मरीजों ने इलाज करवाया. कैंप में 32 लोगों ने बोन मैरो डेनसिटी टेस्ट कराया. लायंस क्लब के सदस्य डाॅ विजय करण ने बताया कि यहां अानेवाले तमाम उम्रदराज लोगों को […]
जेरियाट्रिक क्लीनिक में 105 मरीजों ने कराया चेकअप
गया : आइएमए हाॅल में रविवार को लॉयंस क्लब की ओर से आयोजित जेरियाट्रिक क्लीनिक में 105 मरीजों ने इलाज करवाया. कैंप में 32 लोगों ने बोन मैरो डेनसिटी टेस्ट कराया. लायंस क्लब के सदस्य डाॅ विजय करण ने बताया कि यहां अानेवाले तमाम उम्रदराज लोगों को सलाह दी जाती है कि वह अपनी हड्डियों को स्वस्थ रखने की कोशिश करें. इसके लिए डाॅक्टर की सलाह पर डायट का निर्धारण करें. साथ ही, व्यायाम भी करें. उन्होंने बताया कि यह देखा जाता है कि बढ़ती उम्र की तुलना में हड्डियां तेजी से कमजोर होने लगती हैं.
कई बार तो यह भी होता है कि उठने व बैठने के दौरान ही हड्डियां चटक जाती हैं. यह गंभीर भी हो सकता है. एक तय अंतराल के बाद बोन मैरो डेनसिटी टेस्ट भी कराते रहना चाहिए, इससे हड्डियों की स्थिति का पता चलता रहता है. कैंप में डाॅ अनुग्रह, डाॅ सुमित, डाॅ पूर्णेंदु शेखर, डाॅ विकास, डाॅ राजेंद्र प्रसाद, डाॅ नुसरत जहां, डाॅ मनीष, डाॅ अभय व अन्य डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया. डॉ करण ने बताया कि महीने के पहले रविवार को आयोजित इस कैंप में धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ रही है.
लोगों का विश्वास बढ़ा है. उन्होंने बताया कि लॉयंस क्लब के सदस्य व शहर के डाॅक्टर इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैंप का उद्देश्य वैसे लोगों का इलाज करना है, जो अधिक उम्र होने की वजह से फिट नहीं रह पाते हैं और बीमारी को लेकर उनके मन में असमंजस की स्थिति बनी रहती है. ऐसे लोग यहां आते हैं, जांच कराते हैं और डाॅक्टरों से परामर्श लेते हैं. कैंप के आयोजन में लॉयंस क्लब के मनोरंजन कुमार, वीरेंद्र कुमार, अतहरूल हक, कौशर हयात व जावेद युसुफ का सहयोग रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement