Advertisement
एपी कॉलोनी में कुरियर कंपनी के आॅफिस से सवा तीन लाख की लूट
गया : शहर के पॉश इलाका एपी कॉलोनी के आशा सिंह मोड़ के पास स्थित एक कुरियर कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज के कार्यालय में बुधवार की रात करीब आठ बजे छह की संख्या में आये अपराधियों ने तीन लाख 35 हजार 695 रुपये लूट लिये. कंपनी के कार्यालय में घटना के वक्त कंपनी के कैशियर निरंजन […]
गया : शहर के पॉश इलाका एपी कॉलोनी के आशा सिंह मोड़ के पास स्थित एक कुरियर कंपनी इंस्टाकार्ट सर्विसेज के कार्यालय में बुधवार की रात करीब आठ बजे छह की संख्या में आये अपराधियों ने तीन लाख 35 हजार 695 रुपये लूट लिये. कंपनी के कार्यालय में घटना के वक्त कंपनी के कैशियर निरंजन कुमार, टीम लीडर अमर प्रकाश व एक सुरक्षा गार्ड मौजूद थे.
लूट की घटना के बारे में कैशियर व टीम लीडर ने बताया कि रात करीब साढ़े सात से साढ़े आठ बजे के बीच अपने चेहरों को कपड़े से कवर किये छह की संख्या में लुटेरे आये व कार्यालय में मौजूद तीनों लोगों को कट्टे व चाकू का भय दिखा कर मैनेजर के कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उनमें से तीन लुटेरों ने कैशियर से कैश रूम की चाबी लेकर व गुप्तनंबर पूछ कर कैश रूम खोल दिया. इसमें रखे तीन लाख 35 हजार 695 रुपये, एक लैपटॉप व एक डीवीआर को ले गये.
कमला विहार नामक बिल्डिंग के पहले तल्ले पर स्थित कार्यालय में लूटपाट कर लुटेरों के जाने के बाद कैशियर ने रामपुर थाने को सूचना दी. इसके बाद रामपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार झा के साथ ही सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व चंदौती थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने भी घटना की जानकारी ली व लूट के वक्त मौजूद कैशियर, टीम लीडर व गार्ड से पूछताछ की.
साथ ही, कैश रूम के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज भी देखने का इंतजाम करने में जुट गये. कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि बुधवार की शाम को ही यहां कार्यरत एक फील्ड एक्जीक्यूटिव आशीष कुमार सिन्हा को किसी अन्य कर्मचारी का मोबाइल फोन चोरी करने के जुर्म में कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके दो-तीन घंटे के बाद ही कार्यालय में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. देर रात तक कार्यालय खुले होने की बाबत कर्मचारियों ने बताया कि अमूमन यह कार्यालय रात के 10 बजे तक खुला रहता है और कुरियर पहुंचा कर लौटनेवाले फील्ड के कर्मचारियों से रुपये जमा लिये जाते हैं.
रात में दिन भर के जमा रुपये को अगले दिन सुबह बैंक में जमा किया जाता है. हालांकि, हर दिन की अपेक्षा बुधवार को कैश रूम में काफी कम रुपये थे. उक्त बिल्डिंग के आसपास के लोगों ने भी लूट की घटना से अनभिज्ञता जाहिर की व कहा कि यहां तो कुरियर पहुंचा कर कर्मचारी आते-जाते ही रहते हैं. सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना के वक्त मौजूद कर्मचारियों व सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement