17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर्मशालाओं में लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे

सभी धर्मशाला प्रबंधकों को थाने से मिला निर्देश गया. आगामी 17 सितंबर से शुरू होने जा रहे पितृपक्ष मेले में आने वाले पिंडदानियों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए धर्मशालाओं में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. विष्णुपद थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी धर्मशालाओं में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. […]

सभी धर्मशाला प्रबंधकों को थाने से मिला निर्देश
गया. आगामी 17 सितंबर से शुरू होने जा रहे पितृपक्ष मेले में आने वाले पिंडदानियों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए धर्मशालाओं में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. विष्णुपद थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी धर्मशालाओं में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए विष्णुपद थाने से सभी धर्मशाला प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है.
विष्णुपद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पिंडदानियों के आवासन स्थलों यथा धर्मशालाओं व निजी आवासों के प्रवेश द्वारों व अन्य प्वाइंट पर सीसीटीवी लगाया जाना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मेला क्षेत्र में विभिन्न चौक-चौराहों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इसके लिए विष्णुपद थाने के चार पदाधिकारियों को स्थान चिह्नित करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के अन्य बिंदुओं पर भी तेजी से काम शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें