गया कॉलेज के छात्रों ने आजादी के दिनों की सुनीं कहानियां
गया : गया कॉलेज में चल रहे ‘याद करो कुरबानी’ कार्यक्रम के तहत रविवार को स्टूडेंट्स स्वतंत्रता सेनानियों से मिले़ उनसे आजादी के दिनों की कहानियां सुनीं. आजादी के संघर्ष के दौरान प्रचार-प्रसार के माध्यम के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की. कार्यक्रम के तहत कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने प्रिंसिपल शमसुल इस्लाम के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी व वरिष्ठ साहित्यकार गोवर्द्धन प्रसाद सदय के घर पर मुलाकात की.
इस दौरान प्रिंसिपल ने स्वतंत्रता सेनानी को शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. सदय जी ने आजादी से जुड़े संस्मरण, क्रांतिकारियों से जुड़ी वीर गाथा, अंग्रेजों का अत्याचार, यातना, आजादी की लड़ाई में गया का योगदान व गया कॉलेज गया के विद्यार्थियों का आजादी में योगदान को विस्तार से बताया. खास बात यह रही स्वतंत्रता सेनानी की हर एक बात को छात्र बड़े ही ध्यान से सुन रहे थे. यही नहीं वे साथ में सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत भी कर रहे थे.
इस मौके पर सदय जी ने क्रांतिकारियों द्वारा गाये जाने वाले आजादी के गीत, अंग्रेजों के विरुद्ध प्रचार-प्रसार के माध्यम व उसके उपयोग व महिलाओं व युवाओं की सहभागिता के बारे में भी बताया. इस मौके पर प्रो डॉ जावेद असरफ, डॉ आरएस नागमणि, प्रो ब्रजभूषण प्रसाद सिंह, नवनीत प्रिय, पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, अभिनव कुमार, रंजन कुमार, शिप्रा कुमारी, महिमा कुमारी, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, नीरज कुमार, ऋषभ कुमार, सुमित कुमार, विवेक कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.