21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : गया में दवा सप्लायर की गोली मार कर हत्या

गया : बिहारमें गया शहर के झीलगंज मुहल्ले के दवा सप्लायर सत्यनारायण लाल के 22 वर्षीय बेटे कन्हैया कुमार की बुधवार की देर रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस को कन्हैया का शव चंदौती थाना क्षेत्र में कंडी-बुनियादगंज बाइपास रोड के किनारे मिला. कन्हैया के चेहरे पर गोली मारी गयी थी. […]

गया : बिहारमें गया शहर के झीलगंज मुहल्ले के दवा सप्लायर सत्यनारायण लाल के 22 वर्षीय बेटे कन्हैया कुमार की बुधवार की देर रात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस को कन्हैया का शव चंदौती थाना क्षेत्र में कंडी-बुनियादगंज बाइपास रोड के किनारे मिला. कन्हैया के चेहरे पर गोली मारी गयी थी. शव के पास ही उसकी बाइक पड़ी हुई थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. कन्हैया के पिता ने चंदोती थाने में चार लोगों को आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज कराया है.

चंदौती थाने के इंस्पेक्टर निशांत कुमार ने बताया कि बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे गश्ती दल ने देखा कि बाइपास रोड पर एक बाइक व पास में एक युवक मृत पड़ा है. युवक के चेहरे पर गोली मारी गयी थी. पुलिस ने शव को मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया व उसकी पहचान शुरू कर दी गयी. छानबीन में युवक का नाम व ठिकाने का पता चला.

उसके परिजनों की मौजूदगी में कन्हैया के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि कन्हैया के पिता सत्यनारायण लाल ने दवा कारोबार से जुड़े किसी सूरज व नारायण के साथ ही दो अन्य लाेगों को बेटे की हत्या का आरोपित बनाते हुए एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें कन्हैया की हत्या के पीछे रुपये की लेन-देन का मामला बताया गया है. कन्हैया भी अपने पिता के कारोबार में मदद करता था व दवा की सप्लाइ आदि का काम देखता था.

हालांकि युवक के चेहरे पर मारी गयी गोली को देखने से प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पेशेवर अपराधियों ने गोली मारी है. यह भी कि कन्हैया को किसी ने फोन कर बाइपास रोड में बुलाया होगा व हत्या कर दी होगी.

कन्हैया पैंट-शर्ट पहने था और उसकी जेब से मोबाइल फोन भी नहीं मिला. इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस के पहुंचने के एक-डेढ घंटा पहले ही युवक को गोली मारी गयी होगी. उन्होंने बताया कि सत्यनारायण लाल मूल रूप से नवादा जिले के कौआकोल के रहने वाले है. पिछले कई वर्षों से गया में किराये का कमरा लेकर अपने परिवार के साथ रह रहे थे व दवा सप्लाइ के कारोबार से जुड़े है. उन्होंने बताया कि आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें