बगला स्थान इलाके में 40 साल बाद वाटर सप्लाइ होने पर लोगों में खुशी
Advertisement
लोगों के सहयोग के बिना विकास संभव नहीं : मेयर
बगला स्थान इलाके में 40 साल बाद वाटर सप्लाइ होने पर लोगों में खुशी गया : बगला स्थान इलाके में 40 साल बाद वाटर सप्लाइ दिये जाने पर मुहल्ले के लोगों ने एक समारोह आयोजित कर मेयर सोनी कुमारी को सम्मानित किया. लोगों से सम्मानित होकर गद्गद मेयर ने कहा कि शहर का विकास उनकी […]
गया : बगला स्थान इलाके में 40 साल बाद वाटर सप्लाइ दिये जाने पर मुहल्ले के लोगों ने एक समारोह आयोजित कर मेयर सोनी कुमारी को सम्मानित किया. लोगों से सम्मानित होकर गद्गद मेयर ने कहा कि शहर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है. शहर में पेयजल संकट दूर करने के लिए हरसंभव काम किया जा रहा है.
लोगों के सहयोग के बिना विकास को गति देना संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा कि जलसंकट दूर करने के लिए नगर आयुक्त के साथ-साथ नगर निगम के कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला है. जल्द ही पेयजल की अन्य योजनाओं पर भी काम शुरू किया जायेगा. पूर्व मुखिया विलास यादव ने कहा कि मेयर की कोशिश से पानी मिल पाया है. पहले पानी को लेकर काफी दिक्कत थी. लोग-बाग घर का सारा काम-काज छोड़ कर पानी की तलाश में लग जाते थे. अब स्थितियां बदल गयी हैं.
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा गांधी मंडप बगला स्थान में नयी बोरिंग कर 10 एचपी का मोटर लगाया गया है. पाइपलाइन विस्तार योजना में दो हजार फुट सप्लाइ पाइप व 457 मीटर छह इंच पाइप बिछा कर पानी की सप्लाइ शुरू की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement