उन्होंने कहा कि महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से हाल ही में वृंदावन में एक हजार विधवाओं के लिए आश्रय खोला गया है. वहां उनके जीवनयापन के लिए हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध हैं. गया व बनारस में भी इसी तरह की योजना है, जिसे जल्द ही पूरा किया जायेगा.
कम से कम 10 साल के अनुभववालों को सुपरवाइजर बनाया जायेगा. इसके अलावा 2019 तक देश भर में साढ़े चार लाख नये आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने की योजना है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ‘स्टेप’ व ‘सखी’ नाम से महिलाओं के लिए विशेष केंद्र खोलने की योजना है. ‘स्टेप’ व ‘सखी’ का केंद्र हर शहर व गांव में होगा. इन केंद्रों पर पुलिस से लेकर वकील व डॉक्टर मौजूद होंगे, जो पीड़ित महिलाओं की मदद करेंगे. भाजपा नेता ने प्रदेश में नीलगायों की हत्या पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं राज्य के लिए कलंक हैं. इन गायों की हत्या करने की अनुमति आखिर दी किसने ?