Advertisement
विद्यार्थियों का चयन कर स्थापित हो एकल स्कूल
गया. एकल विद्यालय अभियान का मानपुर के लखीबाग मुहल्ले में स्थित गया अंचल कार्यालय में 18 मई से 22 मई तक ट्रेनिंग कैंप चला. इसमें नवनियुक्त प्राचार्यों काे प्रशिक्षण दिया गया. समापन समाराेह की अध्यक्षता एकल विद्यालय के गया अंचल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने की. इस माैके पर मुख्य अतिथि ज्ञान भारती स्कूल […]
गया. एकल विद्यालय अभियान का मानपुर के लखीबाग मुहल्ले में स्थित गया अंचल कार्यालय में 18 मई से 22 मई तक ट्रेनिंग कैंप चला. इसमें नवनियुक्त प्राचार्यों काे प्रशिक्षण दिया गया. समापन समाराेह की अध्यक्षता एकल विद्यालय के गया अंचल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने की. इस माैके पर मुख्य अतिथि ज्ञान भारती स्कूल के संस्थापक डॉ रवींद्र कुमार ने एकल विद्यालय के कार्यक्रम की सराहना की.
उन्हाेंने बताया कि प्रशिक्षित आचार्य अपने ग्राम केंद्राें में जाकर विद्यार्थियाें का चयन कर एकल विद्यालय में कम-से-कम 40 विद्यार्थी का नामांकन करेंगे. उन्हें बिल्कुल नि:शुल्क पढ़ाना है. लेखन व पाठय सामग्री एकल विद्यालय केंद्र से बच्चाें काे उपलब्ध हाेता है. एकल महिला समिति की आेर से सुमन सिंह, मंजू शर्मा ने मिलकर आचार्याें काे विभिन्न तरह का उपहार देकर विदाई किया. अरविंद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement