गया : जिले के व्यवसायी पुत्र आदित्य सचदेवा हत्याकांड में चार आरोपियों की पेशी शुक्रवार को हुई. जेल में बंद सभी आरोपियों को एसीजेएम चार के कोर्ट में पेश किया गया. पेश होने वाले आरोपियों में रॉकी यादव, बॉडीगार्ड राजेश कुमार, बिंदी यादव और टेनी यादव भी शामिल था. हत्याकांड में शामिल होने के साथ रॉकी और बिंदी यादव को शराब बरामदगी मामले में भी पेश किया गया. जानकारी के मुताबिक आज गया सिविल कोर्ट में हत्याकांड के मामले को लेकर सभी आरोपियों की पेशी होनी थी. इसी क्रम में भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी हुई.
पुलिस पर फंसाने का आरोप
मामले में हत्या के आरोपी रॉकी यादव का कहना है कि वह घटना के दिन दिल्ली में था, और पुलिस उसे बेवजह फंसा रही है. वहीं रॉकी के पिता बिंदी यादव ने कहा कि छापेमारी के चार दिन बाद उनपर शराब बरामदगी का केस किया गया है. बिंदी यादव का साफ कहना है कि कोई उनके परिवार को पीछे लगा हुआ है और उसके परिवार को फंसाया जा रहा है.
गया सेंट्रल जेल में बंद हैं आरोपी
गया सेंट्रल जेल में बंद आरोपियों को पुलिस सुनवाई के लिये कोर्ट लायी थी. शराब बरामदगी मामले में रॉकी यादव और बिंदी यादव को दोबारा 28 मई को पेश किया जायेगा. इस मामले में विधान पार्षद मनोरमा देवी भी जेल में बंद हैं. गौरतलब हो कि रॉकी यादव पर आदित्य सचदेवा को गोली मारकर हत्या करने का आरोप है, जबकि पिता बिंदी यादव पर आरोपी को बचाने का आरोप लगा है.

