गया जी. आरपीएफ टीम ने गया-कोडरमा रेलखंड पर गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर से 800 किलोग्राम जलावन लकड़ी बरामद की, जिसकी कीमत करीब आठ हजार रुपये आंकी गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, गुरपा ओपी, रजनीश कुमार और गुरपा वन क्षेत्र पदाधिकारी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को ऑपरेशन विलेप के तहत ट्रेन के विभिन्न कोचों की जांच की. चेकिंग के दौरान लकड़ी लावारिस हालत में पायी गयी. बरामद लकड़ी को जब्त कर वन विभाग को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

