मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना पर बहोराबिगहा मुहल्ले में शराब धंधेबाज के घर छापेमारी अभियान चलाया. हालांकि, पुलिस को देखते ही शराब धंधेबाज भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने जगलाल चौधरी व बलिराम चौधरी के पास से 80 लीटर महुआ शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किया है. दो गैस टंकी के साथ 35 बोतल विदेशी शराब भी जब्त की गयी है. छापेमारी अभियान में एएसआइ कमल किशोर, सिपाही प्रभात कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि शराब धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

