17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्य मर्डर केस : पुलिस ने परिजनों को स्पीडी ट्रायल का दिया आश्वासन

गया : बिहार के गया जिला में गत 6-7 मई की रात्रि में आदित्य सचदेवा की हत्या मामले की सीबीआई से जांच की मांग किए जाने की चर्चा के बीच पुलिस की एक उच्चस्तरीय टीम ने आज मृतक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर पुख्ता सबूत के आधार पर मामले का स्पीडी ट्रायल कराने […]

गया : बिहार के गया जिला में गत 6-7 मई की रात्रि में आदित्य सचदेवा की हत्या मामले की सीबीआई से जांच की मांग किए जाने की चर्चा के बीच पुलिस की एक उच्चस्तरीय टीम ने आज मृतक के परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर पुख्ता सबूत के आधार पर मामले का स्पीडी ट्रायल कराने जाने का आश्वासन दिया.

गत 6-7 मई की रात्रि में गया जिला के रामपुर थाना अंतर्गत पुलिस लाइन के समीप 20 वर्षीय युवक आदित्य सचदेवा की वाहन ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद के दौरान बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू से निलंबित और फरार विधान पार्षद मनोरमा देवी के पुत्र राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एनएच खान, मगध प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक सौरभ कुमार और गया जिला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक ने आज मृतक युवक के गया स्थित घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और इस मामले में पुलिस कार्रवाई का फिर से भरोसा दिलाया.

आदित्य के घर से बाहर निकलने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए खान ने बताया कि आदित्य की हत्या मामले में गया पुलिस द्वारा उठायेगये कदम पर उनके पिता और परिजनों ने संतुष्टि व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दोषी पाये जाने वालों को सजा दिलवाये जाने को लेकर पर्याप्त साक्ष्य इकट्ठा कर लिया है और सभी साक्ष्य इकट्ठा करने के बाद इस मामले में संबंधित अदालत में आरोप पत्र समर्पित कर मामले का स्पीडी ट्रायल कराये जाने का आग्रह करेगी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं इस मामले की निगरानी कर रहे हैं. आदित्य के पिता श्याम सुंदर सचदेवा और मां चंदा सचदेवा पिछले दो दिनों से मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पुलिस की जांच पर प्रश्न खड़ा किया था तथा मामले की सीबीआई से जांच कराये जाने की मांग की थी. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रुम के बाहर छोड़े गये आदित्य के खून से सना कपड़ा दिखाया था जिसे उनके परिवार के सदस्य अपने घर ले आये थे.

पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी रॉकी यादव को आज सुबह गया सेंट्रल जेल भेज दिया गया, जिसे पूछताछ के लिए दो दिनों की न्यायिक हिरासत में लिया था. मनोरमा देवी को उनके घर से शराब की बोतलें बरामद होने पर जदयू द्वारा उन्हें छह वर्षों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. मनोरमा देवी उसके बाद से फरार होने के बारे में पूछे जाने पर खान ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है.

उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस ने मनोरमा देवी के पति और बाहुबली बिंदेश्वरी यादव उर्फ बिंदी यादव तथा उनके सरकारी अंगरक्षक राजेश कुमार को गिरफ्तार कर गत 8 मई को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें