गया : बिहार में सत्ताधारी पार्टी जदयू की निलंबित और फरार एमएलसी मनोरमा देवी की मुश्किलें बढ़तीही जा रही हैं. मनोरमा देवी और उनके वकील को आज अदालत ने 20 मई को 11 बजे कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. अदालत ने कहा है कि पेश न होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Gaya Court directs Manorama Devi & and her lawyer to appear before the court by May 20th, 11am. Action will be taken if she fails to appear.
— ANI (@ANI) May 14, 2016
इससे पहले गया जिले की पुलिस ने आदित्य कुमार सचदेवा हत्या मामले में आरोपी रॉकी यादव के छिपने के ठिकाने के बारे में नहीं बताने और अपने घर से विदेशी शराब की बोतलें बरामद होने के मामले में फरार जदयू पार्षद एवं आरोपी की मां मनोरमा देवी की गिरफ्तारी के लिए उनके गया, नवादा और पटना स्थित ठिकानों पर छापेमारी की. गया जिला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक ने बताया कि मनोरमा देवी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए स्थानीय अदालत ने वारंट जारी कर दिया है.
आदित्य को रॉकी ने गत 6-7 मई की रात को वाहन ओवरटेक करने पर गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी. मनोरमा देवी के अनुग्रहपुरी कालोनी स्थित मकान कोपहलेही सील कर दिया गया है. इस मकान की कुर्की जब्ती का प्रस्ताव पुलिस से प्राप्त होने पर कलक्टर कोर्ट द्वारा इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे.

