गया : बिहार के गया जिले की पुलिस ने आदित्य कुमार सचदेवा :20: की हत्या के मामले में आरोपी रॉकी यादव के छिपने के ठिकाने के बारे में नहीं बताने और अपने घर से विदेशी शराब की बोतलें बरामद होने के मामले में फरार जदयू पार्षद एवं आरोपी की मां मनोरमा देवी की गिरफ्तारी के लिए उनके गया, नवादा और पटना स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है.
पुलिस ने फॉरेंसिक जांच के लिए आदित्य के घर से उसके खून सने कपड़े भी ले लिये हैं. गया जिला की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक ने बताया कि मनोरमा देवी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए स्थानीय अदालत ने वारंट जारी कर दिया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनोरमा देवी की तलाश में पड़ोसी जिला नवादा स्थित उनके पिता के घर तथा पटना स्थित उनके आवास पर बीती रात्रि छापेमारी की गयी पर कोई सफलता नहीं मिली. आदित्य को रॉकी ने गत 6-7 मई की रात को वाहन ओवरटेक करने पर गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आदित्य के गया शहर स्थित घर जाकर उनके परिजनों से उसके रक्तरंजित कपड़े फारेंसिक जांच के लिये हासिल किये.
मगध प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सौरभ कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आज बैठक कर इस मामले में हुई प्रगति की समीक्षा की. गया के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि फरार मनोरमा देवी के अनुग्रहपुरी कालोनी स्थित मकान को कल सील कर दिया गया था. इस मकान की कुर्की जब्ती का प्रस्ताव पुलिस से प्राप्त होने पर कलक्टर कोर्ट द्वारा इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये जायेंगे.
जिला श्रम विभाग के अधीक्षक विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि मनोरमा देवी के घर को कल सील किये जाने के समय उनके आवास से देवनंदन कुमार :14: नामक एक बाल श्रमिक की बरामदगी पर श्रम विभाग ने उन्हें 20 हजार रुपये जुर्माने का एक नोटिस भेजा है.