13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BIHAR : कम उम्र के लड़कों का अनोखा गैंग, कैसे देते थे क्राइम को अंजाम ?

गया : जिले के डोभी में कम उम्र के लड़कों द्वारा चलाये जा रहे एक अनोखे गैंग का भंडाफोड़ किया है. गया पुलिस ने जीटी रोड पर सामान लेकर आने-जाने वाली गाड़ियों को अगवा कर उस पर लदे सामान को लुटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लुटेरे बाराचट्टी से […]

गया : जिले के डोभी में कम उम्र के लड़कों द्वारा चलाये जा रहे एक अनोखे गैंग का भंडाफोड़ किया है. गया पुलिस ने जीटी रोड पर सामान लेकर आने-जाने वाली गाड़ियों को अगवा कर उस पर लदे सामान को लुटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लुटेरे बाराचट्टी से लकर आमस तक सक्रिय थे और अपने साथ रखे एक पिकअप वैन से रात को माल लदी गाड़ियों को ओवर टेक कर रोक लेते थे.

दर्जनों गाड़ियों को बनाया शिकार

पुलिस के मुताबिक उसके बादगाड़ीरोकनेके बाद ट्रक व अन्य गाड़ियों के ड्राइवर खलासी को कब्जे में लेकर गाड़ी को अगवा कर लेते थे. ज्यादातर मामलों में यह लोग ड्राइवर खलासी की खूब पिटाई करते थे. इसके बाद मुफीद स्थान पर अपने साथ रखे पिकअप वैन में सामान अनलोड कर लेते थे. सामान को ले जाकर कहीं बेच देते थे और नहीं तो उसे ठिकाने लगा देते थे.

पुलिस की विशेष टीम ने किया गिरफ्तार

बारा चट्टी व डोभी पुलिस के संयुक्त प्रयास से इन्हें पकड़ा जा सका है और अन्य कईअब भी फरार हैं. पुलिस की पकड़ में अभी राजेश कुमार यादव, मोहम्मद सद्दाम जो हंटरगंज बलुरी के रहने वाला है. उसके अलावा राजेश साव और मोहम्द अफरोज को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि गिरोह के मोहम्द अमजद उर्फ सोनू व मोहम्मद अरसद को चौपारण थाने की पुलिस 11 अप्रैल को गिरफ्तार कर चुकी है.

पुरानी लूट का हुआ खुलासा

लुटेरों को पकड़ने के बाद डोभी थाने में प्रेस कांफ्रेस कर शेरघाटी के डीएसपी उपेंद्र कुमार ने बताया कि एक फरवरी को डोभी थाने के सामने से 395 बोरा गेहूं लदे ट्रक को अगवा कर लिया गया था और गेहूं को लूट कर डोभी स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रक को छोड़ दिया गया था. इन्होंने पिकअप वैन से ही ओवरटेक कर 25 फरवरी को 400 बोरा चावल लदे ट्रक को लूटा था. डीएसपी के मुताबिक लुटेरों ने स्वीकार किया कि उन्होंने इस लूट को अंजाम दिया था. इसके साथ ही इस गिरहो ने बाराचट्टी थाना क्षेत्र के जयगीर मोड़ के पास 2015 में लहसुन और प्याज के साथ रिफाइंड तेल से लदे ट्रक को भी लूटा था. पुलिस के मुताबिक गैंग में सभी लड़के 20 से 25 साल के हैं और ये सभी जीटी रोड पर इस कांड को फिल्मी तरीके से अंजाम देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें