गया: नवागढ़ी स्थित मोड़ पर मंगलवार को की शाम साल 2013 को अलविदा कहने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आरएस इंटरनेशनल ग्रुप कमेटी के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
हवनकुंड में आहूति देकर जहां शांति से 2013 गुजर जाने पर खुशी का इजहार किया गया, वहीं 2014 बेहतर ढंग से गुजरने के लिए आराधना की गयी. इस अवसर महाआरती का भी आयोजन किया गया. इसके बाद रात भर भक्ति संगीत पर रंगारंग कार्यक्रम चलता रहा. सुबह प्रसाद वितरण कर इस कार्यक्रम का समापन किया गया.
कार्यक्रम के सफल बनाने में धीरज सिन्हा, रोशन कुमार, राकेश कुमार, अविनाश कुमार, ऋषभ कुमार, चिकू कुमार व रंजीत कुमार ने सराहनीय भूमिका निभायी.