17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणतंत्र दिवस पर प्राचार्य के भाषण का विरोध, कर्मचारियों ने की गया कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी

गया: गणतंत्र दिवस के मौके पर कॉलेज में प्राचार्य शमसुल इसलाम द्वारा दिये गये भाषण के विरोध में कर्मचारियों ने बुधवार से कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी. शिक्षकेतर कर्मचारी संघ अध्यक्ष बीएन सिंह व सचिव कैलाश प्रसाद ने बताया कि 26 जनवरी को प्राचार्य ने झंडोतोलन के बाद दिये गये अपने भाषण में कहा […]

गया: गणतंत्र दिवस के मौके पर कॉलेज में प्राचार्य शमसुल इसलाम द्वारा दिये गये भाषण के विरोध में कर्मचारियों ने बुधवार से कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी.
शिक्षकेतर कर्मचारी संघ अध्यक्ष बीएन सिंह व सचिव कैलाश प्रसाद ने बताया कि 26 जनवरी को प्राचार्य ने झंडोतोलन के बाद दिये गये अपने भाषण में कहा था कि कॉलेज के कर्मचारी कर्ज में डूबे हैं. उनके पास ओढ़ने के लिए चादर तक नहीं है. साथ ही, उन्होंने शिक्षकों को अमीर बताया. इस भाषण के विरोध में कर्मचारी संघ ने बुधवार को आपात बैठक कर कॉलेज के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर जमकर प्राचार्य के विरोध में नारेबाजी की. कर्मचारियों ने बैठक कर प्राचार्य पर कई गंभीर आरोप भी लगाये.
कर्मचारियों का कहना था कि प्राचार्य हर मौके पर किसी न किसी रूप में उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं.

हर समय प्राचार्य द्वारा कहा जाता है कि कर्मचारी काम नहीं करते हैं. उन्होंने जब से कॉलेज के प्राचार्य प्रभार ग्रहण किया है, कर्मचारियों की एक भी मांग पर ध्यान नहीं दिया है. पूर्व में 10 सूत्री की मांगों से संबंधी स्मार पत्र भी दिया गया था, उस पर आज तक प्राचार्य द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया. बुधवार को कॉलेज में एकेयू की इंजीनियरिंग की परीक्षा चल रही थी. कर्मचारियों के हंगामे से पहले ही परीक्षा समाप्त हो गयी थी. इसके बाद शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के नेताओं ने घोषणा की कि किसी को भी 28 जनवरी से कॉलेज परिसर में घुसने नहीं दिया जायेगा.

कर्मचारियों को शब्द समझ का फेर
कर्मचारियों द्वारा उन पर लगाये जा रहे सभी आरोप सत्य से परे है. गणतंत्र दिवस पर उनके द्वारा दिये गये भाषण में कर्मचारियों को शब्द समझ का फेर हो गया है. वार्ता के बाद सभी मामले सुलझा लिये जायेंगे.
डॉ शमसुल इसलाम, प्राचार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें