शेरघाटी. शहर के गोला बाजार रोड स्थित एटीएम से उचक्कों ने फर्जीवाड़ा कर करीब 70 हजार रुपये एक व्यक्ति के अकाउंट से गायब कर दिये. ठगी के शिकार योगेश कुमार गुरुआ थाना क्षेत्र के छेछूबिगहा गांव के रहनेवाले हैं. इस मामले को लेकर शेरघाटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस से की गयी शिकायत में कहा है कि एटीएम से रुपये निकालने गया था. पिन डालने के बाद पैसे की निकासी नहीं हुई. मशीन के पास एक नंबर लिखा था. उस पर जब कॉल किया. तो बताया गया कि अभी एक नंबर मोबाइल पर जायेगा, उसे बताएं इसके बाद पैसा निकलेगा. नंबर बताते ही अकाउंट से धड़ाधड़ रुपये कटने लगे. इसके बाद मैं घबरा गया, कुछ समझ में नहीं आ रहा था, तो आसपास के लोगों ने कहा कि तत्काल बैंक में फोन कीजिए और अकाउंट फ्रीज करवाइए. दोबारा जब हमने उस नंबर पर कॉल किया, तो मेरा फोन रिसीव नहीं किया और मेरे अकाउंट से रुपये गायब हो गया. युवक ने कहा कि एटीएम में पहले से ही फर्जी नंबर लगाया हुआ था. उसने पुलिस से मामले की जांच कर न्याय का गुहार लगायी है. इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि युवक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है