21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर आवास में रह रहे पुलिस अधिकारी व जवान

जर्जर आवास में रह रहे पुलिस अधिकारी व जवान संवेदक की लापरवाही से तीन साल में भी नहीं बनी बिल्डिंग फोटो-01प्रतिनिधि, फतेहपुरफतेहपुर थाने के पुलिस अधिकारी व जवान संवेदक की लापरवाही के कारण जर्जर आवास में रहने को विवश हैं. अधिकारियों ने बताया कि आवास की स्थिति इतनी खराब है कि दीवार की प्लास्टर टूट […]

जर्जर आवास में रह रहे पुलिस अधिकारी व जवान संवेदक की लापरवाही से तीन साल में भी नहीं बनी बिल्डिंग फोटो-01प्रतिनिधि, फतेहपुरफतेहपुर थाने के पुलिस अधिकारी व जवान संवेदक की लापरवाही के कारण जर्जर आवास में रहने को विवश हैं. अधिकारियों ने बताया कि आवास की स्थिति इतनी खराब है कि दीवार की प्लास्टर टूट कर गिरते रहती है. बरसात के दिनों में तो और स्थिति भयावह हो जाती है. खपरैल छप्पर से पानी टपकता है. इसके कारण रात भर जाग कर बिताना पड़ता है. वहीं, थानाप्रभारी के आवास की स्थिति और भी खराब है. तीन कमरे में दो कमरे रहने लायक नहीं है. किसी तरह एक कमरे में छत पर प्लास्टिक डाल कर थाना प्रभारी रहते हैं. पुराने आवास आज भी खपरैल ही है. बरसात के दिनों में खपरैल मकान में बिजली प्रवाहित होने से 2013 में छपरा के रहनेवाले सैप के जवान रामेश्वर सिंह की मौत हो गयी थी. तीन साल पहले नये भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया था. जो संवेदक की लापरवाही के कारण अब तक पूरा नहीं हो पाया है. किसी कारण से संवेदक ने भवन निर्माण कार्य बंद कर दिया है. फिलहाल अर्द्धनिर्मित भवन में एसटीएफ के जवानों को रखा गया है. अदीया रुपाय ने फतेहपुर को दो गोल से किया पराजित फोटो-02प्रतिनिधि, फतेहपुरभारे पंचायत के बड़की ढुब्बा मैदान पर रविवार को यंग स्टार क्लब ढुब्बा द्वारा फुटबाॅल मैच का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड उपप्रमुख अरुण दादपुरी ने फीता काट कर किया. खेले गये पहले मैच के रोमांचक मुकाबले में सिरदला थाने के अदिया रुपाय की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फतेहपुर को दो गोल से पराजित कर दिया. अदिया रुपाय ने पहले हॉफ में एक गोल व दूसरे हाॅफ में एक गोल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें