27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरूकता की कमी से होती हैं बीमारियां

जागरूकता की कमी से होती हैं बीमारियांफोटो- 3 – स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करते बीडीओस्वास्थ्य मेला का बीडीओ ने किया उद्घाटनप्रतिनिधि, वजीरगंजमध्य वद्यिालय, सहिया में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र, गया के तत्वावधान में किशोर-किशोरी व विकास परियोजना के तहत स्वास्थ्य मेले का मुख्य अतिथि उद्घाटन बीडीओ प्रियदर्शी राजेश ने दीप जला कर किया.कार्यक्रम में […]

जागरूकता की कमी से होती हैं बीमारियांफोटो- 3 – स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन करते बीडीओस्वास्थ्य मेला का बीडीओ ने किया उद्घाटनप्रतिनिधि, वजीरगंजमध्य वद्यिालय, सहिया में शनिवार को नेहरू युवा केंद्र, गया के तत्वावधान में किशोर-किशोरी व विकास परियोजना के तहत स्वास्थ्य मेले का मुख्य अतिथि उद्घाटन बीडीओ प्रियदर्शी राजेश ने दीप जला कर किया.कार्यक्रम में बीडीओ ने कहा कि मानव के लिए स्वास्थ्य ही धन है. अगर शरीर निरोग है, तो सब कुछ अच्छा लगता है. जागरूकता की कमी से हम कई बीमारियों को खुद ही बुलावा देते हैं. इसके लिए हमें जागरूक होने की जरूरत है. समारोह में प्रखंड क्षेत्र के काझा, असनौली, भोजपुर, अयोध्यापुर, केवला, देवाचक, कनौदी, परसावां, मिरगपुर व पहाड़पुर गांवों के क्लबों से जुड़े किशोर-किशोरियों द्वारा मलेरिया, कुपोषण, डायरिया, हैजा, टीबी व फाइलेरिया जैसी कई बीमारियों के कारण, लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी प्रदर्शनी के जरिये दी गयी. इन स्टॉलों का उद्घाटन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद ने किया. समाजसेवी अनिल कुमार द्वारा संचालित सभा के दौरान कलाकारों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गयी. इस मौके पर वद्यिालय प्राचार्य संयुक्ता कुमारी, जिला परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार, ग्रामीण एवं नगर विकास परिषद, पटना के जिला तकनीकी सहजकर्ता रूपेश कुमार, अनिल कुमार, एपीवी दिनेश कुमार व प्रखंड तकनीकी सहजकर्ता जूली कुमारी समेत काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे.बैंककर्मी ने किया कंबलों का वितरणफोटो-4 – कंबल वितरण करते यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पटना के शाखा प्रबंधक उद्देश्य प्रसाद़वजीरगंज. पुरा गांव में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पटना के शाखा प्रबंधक उद्देश्य प्रसाद ने अपने निजी आवास पर असहाय, वृद्ध, गरीब व महादलित परिवार के लोगों में 200 कंबलों का वितरण किया. कंबल पानेवाले लोग उनकी मंगलकामना की. श्री प्रसाद ने कहा कि वे ऐसे कार्यक्रमों के जरिये गरीबों का सहयोग करने की अपील करते हैं. इस मौके पर बीएससी एकेडमी, राजेंद्रनगर (पटना) के निदेशक ममता प्रसाद, रामजी सिंह, विजय कुमार, रंजीत कुमार व शक्षिक शंभु शर्मा आदि मौजूद थे.दो दिवसीय सत्संग का आयोजनवजीरगंज. ठाकुर अनुकुलचंद्रजी के 128वें जन्मदिवस के अवसर पर मध्य वद्यिालय, जमुआवां में दो दिवसीय सत्संग का शुभारंभ किया गया. ऋत्विक जमुना प्रसाद साव ने कहा कि कलयुग में सत्संग से जीवन धन्य हो सकता है. इस मौके पर प्रेमचंद साह, अनुग्रह सिंह, विजय यादव, अनुज दास, संतोष साव व उपेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें