एसपी सुहैल पर गोली चलाने वाले चार नक्सली रायफल के साथ गिरफ्तार(फोटो 12, पेज वन के लिये) नौहटृा(रोहतास):रोहतास के नौहट्टा प्रखंड में कैमूर पहाड़ी से सीआरपीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने हथियार समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली एएसपी अभियान मोहम्मद सुहैल पर गोली चलाने का आरोपी हैं. नक्सलियों से एक रायफल, एक देसी बंदुक, 315 बोर का जिंदा दस कारतुस, एक खोखाबरामद किये गये हैं. शनिवार की सुबह हुयी कार्रवाई में इन्हें गिरफ्तार किया गया. जहां बाद में कोर्ट में पेसी के बाद जेल भेजा दिया गया. थानाध्यक्ष सत्येन्द्र सत्यार्थी ने बताया कि तीन दिवसीय नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान कैमूर पहाड़ी पर सीआरपीएफ 47 वीं की नौहटृा व तियरा की दो कंपनी के साथ कुबा गांव के पास जंगल मे चलाया जा रहा था. सूचना मिली कि सलमा गांव के जंगल मे नक्सली कमांडर अजय राजभर अपने साथी के साथ पुलिस को घेरने के लिए जाल बिछा रहा है. जिस पर तत्काल पुलिस हरक्कत मे आई और सलमा के जंगल मे पीछे से घेरने का प्रयास शुरू किया. पर किसी तरह नक्सली को पुलिस आगमन की भनक लग गई और भागने लगे. इसी दौरान पुलिस ने चार नक्सली सलमा गांव निवासी बिनोद खरवार, प्रमोद सिह, लालबिहारी उरांव, मुकेश सिंह को धर दबोचा. उनके पास से 315 बोर का एक लाइसेंसी रायफल नंबर 315/975/18/10 एनएस तथा एक देशी बंदूक, दस 315 का जिंदा कारतुस, एक खोखा बरामद किया गया. पूछ- ताछ मे नक्सली बिनोद खरवार ने एसपी सुहैल अहमद पर चुनहटृा गांव मे गोली चलाने, झारखंड के कई अधिकारियों के साथ मिटिंग में भाग लेने की बात स्वीकार की है. अभियान मे उप कमांडेंट बचनदेव सिंह, अनिल सिह, इंसपेक्टर शंकर पाल, के डी सिंह, सहित कई पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
BREAKING NEWS
एसपी सुहैल पर गोली चलाने वाले चार नक्सली रायफल के साथ गिरफ्तार
एसपी सुहैल पर गोली चलाने वाले चार नक्सली रायफल के साथ गिरफ्तार(फोटो 12, पेज वन के लिये) नौहटृा(रोहतास):रोहतास के नौहट्टा प्रखंड में कैमूर पहाड़ी से सीआरपीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने हथियार समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली एएसपी अभियान मोहम्मद सुहैल पर गोली चलाने का आरोपी हैं. नक्सलियों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement