पुण्यतिथि पर वृद्धों को दिये गये कंबल पूर्व शिक्षक स्वर्गीय तपेश्वर शर्मा की मनायी गयी पांचवीं पुण्यतिथि फोटो-कोंच कंबल वितरण करते पूर्व शिक्षक की पत्नी व अन्यप्रतिनिधि, कोंचगौहरपुर पंचायत के निधई गांव में समाजसेवी व पूर्व शिक्षक स्वर्गीय तपेश्वर शर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि पर समारोह का आयोजन कर गांव व आसपास के वृद्धों के बीच कंबल का वितरण किया गया. जानकारी के अनुसार, निधई गांव के स्वर्गीय तपेश्वर शर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी उर्मिला देवी (95 वर्ष) ने वृद्धों के बीच 160 कंबलों का वितरण किया. राजेंद्र शर्मा ने बताया कि पिताजी हमेशा अपने जीवनकाल में गरीब व नि:सहाय लोगों की मदद करते रहे. उन्हीं के बताये मार्ग पर चलने का यह एक प्रयास है. मौके पर श्याम बिहारी शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, राजेंद्र शर्मा, देवबिहारी, भरथ शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता रवींद्र कुमार व नारायण यादव आदि मौजूद थे.ग्राम रक्षादल काे मिले अधिकार कोंच. प्रखंड के ददरेजी बाजार में गुरुवार को ग्रामरक्षा दल महासंध की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता रक्षादल के जिला महामंत्री गणेश मिश्र ने की. बैठक में ग्रामरक्षा दल के सदस्यों ने सर्वसम्मती से 10 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन प्रखंड कार्यालय को सौंपा. मुख्य मांगों में दल व सदस्यों को उनका अधिकार देने आदि शामिल है. बैठक में गुड़िया कुमारी, माला कुमारी, मीना देवी, शिव दुलारी देवी, मनोरमा देवी, सीमरी देवी, सत्य नरायण शर्मा, आदित्य प्रजापति व धर्मराज साव सहित अन्य लोग मौजूद थे.किसान शीघ्र जमा करें लगान कोंच. जिलाधिकारी कुमार रवि के आदेश पर कोंच प्रखंड में गुरुवार को लाउडस्पीकर से घोषणा की गयी है कि वित्तिय वर्ष 2015–16 के बकाया लगान किसान शीघ्र राजस्व कर्मचारी के पास जमा करें. ऐसा नहीं करनेवाले किसानों पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. अंचल अधिकारी मोतीलाल पासवान ने बताया की प्रखंड के 326 बड़े राजस्व बकायेदारों को नोटिस दिया गया है. अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कोंच. पंचानपुर नदी के घाट से अवैध रूप से बालू लादकर ले जा रहा एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष नील कमल ने बताया की बालू ठेकेदार द्वारा सूचना मिली कि नदी से एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू का उठाव कर जा रहा है. ट्रैक्टर को रोक कर रशीद की मांग की गयी. रशीद नहीं देने पर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.
BREAKING NEWS
पुण्यतिथि पर वृद्धों को दिये गये कंबल
पुण्यतिथि पर वृद्धों को दिये गये कंबल पूर्व शिक्षक स्वर्गीय तपेश्वर शर्मा की मनायी गयी पांचवीं पुण्यतिथि फोटो-कोंच कंबल वितरण करते पूर्व शिक्षक की पत्नी व अन्यप्रतिनिधि, कोंचगौहरपुर पंचायत के निधई गांव में समाजसेवी व पूर्व शिक्षक स्वर्गीय तपेश्वर शर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि पर समारोह का आयोजन कर गांव व आसपास के वृद्धों के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement