संबोधि रिसॉर्ट में कर्मचारी की मौतरिसॉर्ट में माली के रूप में काम करता था जीतन महतोरिसॉर्ट प्रबंधन की ओर से मुआवजा देने का मिला भरोसा संवाददाता, बोधगया बोधगया थाना क्षेत्र के हथियार गांव स्थित संबोधि रिसॉर्ट में माली के रूप में कार्यरत हथियार गांव के ही जीतन महतो (उम्र 60 वर्ष से ज्यादा) की मंगलवार को काम करने के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद जीतन के परिजनों ने उनके शव के साथ थोड़ी देर तक संबोधि रिसॉर्ट के सामने प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की. सूचना पर पहुंची बोधगया थाने की पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इस संबंध में बोधगया थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों व संबोधि रिसॉर्ट प्रबंधन के बीच हुए वार्ता में मृतजीतन महतो की पत्नी को उचित मुआवजा व हर माह तीन हजार रुपये पेंशन देने की सहमति बनी. इसके बाद जीतन के परिजनों ने रिसॉर्ट प्रबंधन के विरुद्ध मामला दर्ज कराने व जीतन के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. आश्वासन लिखित रूप में भी दिया गया. इस बारे में संबोधि रिसॉर्ट के प्रबंधक एस मित्रा ने बताया कि संभवत: हर्ट अटैक के कारण जीतन महतो की मौत हुई होगी. वह फूल को पानी दे रहा था. उन्होंने बताया कि कंपनी के नियमानुसार पत्नी को मुआवजा व पेशन के अलावा मृतक के बेटे को नौकरी देने की बात हुई है. गौरतलब है कि मृत जीतन का बेटा भी संबोधि रिसॉर्ट में ही दैनिक कर्मचारी के रूप में काम कर रहा है.
BREAKING NEWS
संबोधि रिसॉर्ट में कर्मचारी की मौत
संबोधि रिसॉर्ट में कर्मचारी की मौतरिसॉर्ट में माली के रूप में काम करता था जीतन महतोरिसॉर्ट प्रबंधन की ओर से मुआवजा देने का मिला भरोसा संवाददाता, बोधगया बोधगया थाना क्षेत्र के हथियार गांव स्थित संबोधि रिसॉर्ट में माली के रूप में कार्यरत हथियार गांव के ही जीतन महतो (उम्र 60 वर्ष से ज्यादा) की मंगलवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement