वजीरगंज : प्रखंड के 13 संकुल संसाधन केंद्रों पर सोमवार को अक्षर मेले का आयोजन किया गया. मेले में नवसाक्षरों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये थे. मेले को सफल बनाने में साक्षर भारत के प्रेरक, वीटी, अक्षर आंचल योजना के टोला स्वयंसेवकों के साथ संकुल समन्वयक, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने अहम भूमिका निभायी.
प्रखंड केआरपी कुसुम माथुरी ने बताया कि अक्षर मेले में लगाये गये स्टॉल में कबाड़ से जुगाड़, विज्ञान से विकास, मानव ज्ञानेद्रियों को दर्शाते चित्र तथा अक्षरों के मेल से बने दिनचर्या में बोले जानेवाले जरूरत के शब्द तथा गणित की जानकारी के साथ–साथ आर्थिक विकास में भाषा की जरूरत के बारे में दर्शाया गया एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए दवा का भी वितरण किया गया.
प्रतियोगिता में अव्वल आये नवसाक्षर महिलाओं को पुरस्कार भी दिया गया. मेले में डीपीओ सुनैना कुमारी, कार्यक्रम समन्वयक पंकज कुमार राही, केआरपी विपीन कुमार, आभा कुमारी, सुजाता कुमारी व अर्चना कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.