बच्ची को धक्का मार ऑटोवाला फरारफतेहपुर. फतेहपुर-रजौली सड़क मार्ग पर रविवार को रामराइचक के पास अनियंत्रित अॉटो के चालक ने तीन साल की बच्ची को धक्का मार दिया. घटना के बाद वह फरार हो गया. घायल बच्ची को स्थानीय लोगों ने पीएचसी, फतेहपुर में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गया रेफर कर दिया गया.जानकारी के अनुसार, बच्ची अपनी दादी के साथ फतेहपुर से सत्संग में शामिल हो कर वापस घर बड़की डुब्बा जा रही थी. इसी दौरान रामराइचक के समीप गोपी मोड़ की ओर से आ रहे ऑटो की चपेट में आ गयी. चोट लगने से उसके कान व मुंह से खून निकल रहा था. वह बड़की डुब्बा के प्रदीप यादव की बेटी है.क्रिकेट प्रीमियर लीग का शुभारंभफोटो-फतेहपुर. रामसहाय उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को फतेहपुर प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन फतेहपुर थाना प्रभारी लालमणि दूबे व मुखिया पति उदय सिंह उर्फ रसगुल्ला सिंह ने किया. साथ ही, दोनों ने टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. दौनैया व पहाड़पुर के बीच पहले मैच में टॉस दोनैया ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 12 ओवरों में सभी विकेट खोकर दोनैया की टीम मात्र 52 रनों पर ऑलआउट हो गयी. जवाब में खेलने उतरी पहाड़पुर की टीम ने छह ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया.जनहित के मुद्दों को उठाने का संकल्प फतेहपुर. सीपीआर स्कूल में प्रखंड भाजपा के सदस्यों ने समीक्षा बैठक की. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार व संचालन कृष्णा सिंह ने किया. बैठक में पार्टी की हार की समीक्षा की गयी. साथ ही, चुनाव में पार्टी का साथ देनेवालों के प्रति आभार जताया गया. कार्यकर्ताओं ने जनहित के मुद्दों को उठाने का संकल्प लिया. पार्टी नेताओं ने कहा कि प्रखंडों में अब तक धान क्रय केंद्र नहीं खोले गये. डीजल अनुदान भी नहीं मिला. उन्होंने कहा कि 15 दिनों के इन मुद्दों पर सुनवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जायेगा. कार्यक्रर्ताओं ने सक्रिय कार्यकर्ताओं को बढ़ाने पर भी बल दिया.
BREAKING NEWS
बच्ची को धक्का मार ऑटोवाला फरार
बच्ची को धक्का मार ऑटोवाला फरारफतेहपुर. फतेहपुर-रजौली सड़क मार्ग पर रविवार को रामराइचक के पास अनियंत्रित अॉटो के चालक ने तीन साल की बच्ची को धक्का मार दिया. घटना के बाद वह फरार हो गया. घायल बच्ची को स्थानीय लोगों ने पीएचसी, फतेहपुर में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement