10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्द हवाओं ने बढ़ायी कनकनी

सर्द हवाओं ने बढ़ायी कनकनीरविवार को 0.5 डिग्री सेल्सियस लुढका पारा दाे दिन तक माैसम में सुधार की गुंजाइश नहींकुछ आंकड़े रविवार का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्रीअधिकतम तापमान 24.1 डिग्रीशनिवार काे न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री अधिकतम तापमान 23.8 डिग्रीमुख्य संवाददाता, गयासर्द हवाओं के साथ तापमान में लगातार गिरावट जारी है. रविवार काे शनिवार की तुलना […]

सर्द हवाओं ने बढ़ायी कनकनीरविवार को 0.5 डिग्री सेल्सियस लुढका पारा दाे दिन तक माैसम में सुधार की गुंजाइश नहींकुछ आंकड़े रविवार का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्रीअधिकतम तापमान 24.1 डिग्रीशनिवार काे न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री अधिकतम तापमान 23.8 डिग्रीमुख्य संवाददाता, गयासर्द हवाओं के साथ तापमान में लगातार गिरावट जारी है. रविवार काे शनिवार की तुलना में 0.5 डिग्री सेल्सियस पारा नीचे आ गया. रविवार को न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री पर आ गया. रविवार काे अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार काे गया का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री व अधिकतम 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. गया स्थित माैसम कार्यालय के अनुसार, 2014 में 22 दिसंबर काे गया का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री हाे गया था. पिछले साल 30 दिसंबर साल का सबसे सर्द दिन रहा था. उस दिन न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया था. माैसम विज्ञान केंद्र, पटना, के डायरेक्टर आशीष कुमार सेन के मुताबिक, गया का तापमान अभी आैर गिरेगा. दाे दिन तक माैसम में सुधार की गुंजाइश दिखाई नहीं दे रही है. अभी रात में कोहरा गिरने के भी आसार हैं.अलाव के लिए रुपये आवंटितजिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग से अलाव के लिए दाे लाख रुपये दिये गये हैं. अनुमंडलों व प्रखंडाें में रुपये आवंटित कर दिये गये हैं. शहरी क्षेत्र में ठंड से बचाव के लिए नगर निगम के पास भी फंड हाेता है. सामाजिक सुरक्षा विभाग से नि:शक्ताें, वृद्धाें व गरीब-गुरबाें के लिए तीन लाख 20 हजार रुपये आवंटित कराये गये हैं. अधिकारियों को प्रखंड व पंचायतस्तर पर कंबल वितरण का निर्देश दिया गया है. निगम काे भी कंबल खरीद के लिए 50 हजार रुपये आवंटित कराये गये हैं.हालांकि, जिला प्रशासन के पास कंबल व अलाव के पैसे आने के बाद भी अब तक कहीं प्रशासनिक स्तर से अलाव जलाने की सूचना नहीं है. कंबल वितरण की भी कहीं खबर नहीं है. अलाव के लिए अब तक काेई सामाजिक संगठन सामने नहीं आया है. पिता महेश्वर में ठंड से कांपते एक वृद्ध ने कहा कि शिवराम बाबू होते, तो ठंड में जरूर राहत मिलती. वह झुग्गी-झाेपड़ियों, सड़क किनारे, रैनबसेरों में रहनेवालों व रिक्शा-ठेला चालकाें काे गरम कपड़े जरूर देते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें