कोलौना के विशेष शिविर में निबटे कई मामलेस्कूल के जर्जर भवन को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश फोटो-प्रतिनिधि,गुरुआशेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार के आदेश पर गुरुवार को गुरुआ प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कोलौना के उर्दू प्राथमिक विद्यालय बेला में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने किया. बीडीओ ने बताया कि कोलौना के बेला में विभिन्न विभागों से संबंधित विकास को लेकर शिविर लगाया गया. इसमें 10 भूमिहीनों के बीच बंदोबस्ती के परचे का वितरण किया गया. साथ ही साथ दाखिल खारिज के चार, एलपीसी के तीन व विभिन्न प्रकार के पेंशन योजना से संबंधित 51 आवेदन प्राप्त किया गया. वहीं, 1613 रुपये के राजस्व की वसूली की गयी.साथ ही शिविर में आये तीन कुष्ठ रोगी को भी जांच कर दवा दिया गया. बीडीओ ने बताया कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ब्रह्मदेव यादव के खिलाफ आवेदन प्राप्त हुआ. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा उर्दू प्राथमिक विद्यालय बेला का भवन जर्जर पाया गया. प्राधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि इस भवन में पठन पाठन पर रोक लगायी जाये और इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाये.बीडीओ के समक्ष बेला के ग्रामीणों ने किया हंगामाहाल जर्जर सड़क व बिजली काफोटो-प्रतिनिधि,गुरुआगुरुआ प्रखंड के बेला गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने उस वक्त बीडीओ के समक्ष हंगामा शुरू कर दिये जब बीडीओ एक शिविर में उपस्थित होने के लिए उर्दू प्राथमिक विद्यालय बेला पहुंचे थे. ग्रामीणों की मांग थी कि पुनौल गांव से बेला तक जर्जर सड़क है यहां बरसात के मौसम में आना जाना मुश्किल हो जाता है कहने को तो यह पंचायत सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कोलौना के तहत यह गावं आता परंतु यह गांव सड़क बिजली समेत कई सुविधाओं के लिए मोहताज है. यहां के लोग किसी हाल से गांव पहुंचते है. हंगामा देखकर बीडीओ काफी समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया. बीडीओ ने बताया कि इस क्रम में ग्रामीणों ने एक लिखित आवेदन दिया है जिसमें कच्ची सड़क बिजली आदि की मांग किया है. जो सत्य प्रतित होता है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को आश्वास्त कराया गया है कि इसके लिए जिलाधिकारी को लिखा जायेगा व सड़क व बिजली को दुरूस्त करायी जायेगी. पुनौल में बीडीओ ने किया पौधारोपणफोटो-गुरुआ. प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कोलौना के पुनौल गांव में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडेय ने सीआइ दिलीप कुमार सिन्हा आदि के साथ पौधारोपण किया. ग्रामीणों को निर्देशित किया गया कि वे पौधों की रक्षा करें. इस दौरान प्रखंड के मध्य विद्यालय पुनौल का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के बाद बीडीओ बलवंत ने बताया कि विद्यालय में कई अनियमितताएं मिलीं. इसको लेकर प्रधानाध्यापक मनीष कुमार को कई निर्देश दिया गया.
BREAKING NEWS
कोलौना के विशेष शिविर में निबटे कई मामले
कोलौना के विशेष शिविर में निबटे कई मामलेस्कूल के जर्जर भवन को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश फोटो-प्रतिनिधि,गुरुआशेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार के आदेश पर गुरुवार को गुरुआ प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कोलौना के उर्दू प्राथमिक विद्यालय बेला में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement