35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामानुजाचार्य मठ में महायज्ञ 30 से

रामानुजाचार्य मठ में महायज्ञ 30 सेयज्ञ समाप्ति के बाद तीन जनवरी को होगा भंडारा संवाददाता, गयास्वामी राघवाचार्य वैकुंठोत्सव महायज्ञ का आयोजन 30 दिसंबर से दो जनवरी तक श्री रामानुजाचार्य मठ देवघाट में किया जायेगा. रामपुकार मिश्र उर्फ श्रीराम मिश्र स्वामी ने बताया कि परम तपस्वी जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य का निधन मंगलवार को दिल्ली के […]

रामानुजाचार्य मठ में महायज्ञ 30 सेयज्ञ समाप्ति के बाद तीन जनवरी को होगा भंडारा संवाददाता, गयास्वामी राघवाचार्य वैकुंठोत्सव महायज्ञ का आयोजन 30 दिसंबर से दो जनवरी तक श्री रामानुजाचार्य मठ देवघाट में किया जायेगा. रामपुकार मिश्र उर्फ श्रीराम मिश्र स्वामी ने बताया कि परम तपस्वी जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य का निधन मंगलवार को दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था. बुधवार की देर शाम देवघाट फल्गु तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. स्वामी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए वैकुंठोत्सव महायज्ञ 30 दिसंबर से जगतगुरु रामानुजाचार्य कांची के प्रतिवादिभयंकरमठााधीश्वर श्रीनिवासाचार्य स्वामी के नेतृत्व में संपन्न कराया जायेगा. यज्ञ समाप्ति के बाद तीन जनवरी को भंडारा होगा. इस आयोजन में नर्गदा पीठाधीश्वर राजेंद्र स्वामी, रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य (विद्याभाष्कर), देवरिया के रामानुजाचार्य स्वामी राजनारायणाचार्य, पुष्कर के स्वामी रामचंद्राचार्य, सोनपुर हरिहर क्षेत्र के स्वामी लक्ष्मणाचार्य, लक्ष्मीनारायण मंदिर बक्सर के स्वामी राजगोपालाचार्य व काशी पीठ के स्वामी नारायणाचार्य उर्फ मुमुक्षु महाराज उपस्थित रहेंगे. उत्तराधिकारी का विवाद सुलझास्वामी राघवाचार्य के अंतिम संस्कार के दौरान मुखाग्नि देने को लेकर उपजे विवाद को बुधवार की रात में ही विभिन्न मठों के आये मठाधीशों ने सुलझा लेने का दावा किया. मठ सूत्रों के अनुसार, देर रात बैठक कर रामपुकार मिश्र उर्फ श्रीराम मिश्र स्वामी को राघवाचार्य का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया. विवाद के संदर्भ में बताया गया कि 2012 में स्वामी जी द्वारा स्वामी दामोदर प्रपन्नाचार्य को उत्तराधिकारी घोषित किया गया था, पर बाद में 2014 में स्वामी जी द्वारा स्वामी दामोदर के उत्तराधिकारी को रद्द कर दिया गया था. पुलिस ने स्वत: लिया संज्ञानबुधवार की रात राघवाचार्य के अंतिम संस्कार में हुए विवाद में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया है. सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने प्रभात खबर में विवाद की खबर छपने पर विष्णुपद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को रामानुजाचार्य मठ की हर गतिविधियों पर नजर रखने व आसपास पुलिस पदाधिकारी के तैनाती का आदेश दिया है. भविष्य में किसी भी तरह का विवाद उत्पन्न होने की आशंका में विधि सम्मत कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें