वुमेन अॉफ एक्सिलेंस अवार्ड से नवाजी गयीं सीयूएसबी की कुलसचिवफाेटाे-सीयूएसबी की कुलसचिव डॉ सीएल प्रभावतीहैदराबाद में इंस्टीट्यूट अॉफ पब्लिक इंटरप्राइजेज ने दिया अवार्डमुख्य संवाददाता, गयादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की कुलसचिव डॉ सीएल प्रभावती काे शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2015 का विमेन अॉफ एक्सिलेंस अवार्ड से नवाजा गया है. यूनिवर्सिटी के पीआरआे माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने इस बात की जानकारी दी. उन्हाेंने बताया कि डॉ प्रभावती काे बुधवार काे हैदराबाद में इंस्टीट्यूट अॉफ पब्लिक इंटरप्राइजेज (आइपीआइ) के द्वारा यह सम्मान दिया गया. उन्हाेंने बताया कि हैदराबाद के हाेटल कटरिया में आयाेजित महिला एग्जिक्यूटिव के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन डॉ प्रभावती काे यह अवार्ड दिया गया. उन्हाेंने बताया कि डॉ प्रभावती का अवार्ड के लिए चयन आइपीआइ के निदेशक द्वारा गठित पांच सदस्यीय ज्यूरी (चयन समिति) ने किया था. बेहतरीन एकेडमिक व कुशल प्रशासनिक रिकार्ड काे ध्यान में रखकर ज्यूरी ने इस अवार्ड के लिए उनका चयन किया. गाैरतलब है कि डॉ प्रभावती करीब 20 वर्षाें तक तिरुपति (आंध्र-प्रदेश) में स्थित श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के रूप में कार्यरत थीं. वर्ष 2013 में सीयूएसबी के पहले परीक्षा नियंत्रक के रूप में पदभार संभाला था. उनके पास जून 2015 से कुलसचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी है. डॉ प्रभावती को सम्मान मिलने से सीयूएसबी परिवार काफी उत्साह है आैर कुलपति डॉ हरीश चंद्र सिंह राठाैर, संयुक्त कुलसचिव रश्मि त्रिपाठी के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन व शैक्षणिक विभागाें के सदस्याें ने उन्हें बधाई दी है.
वुमेन अॉफ एक्सिलेंस अवार्ड से नवाजी गयीं सीयूएसबी की कुलसचिव
वुमेन अॉफ एक्सिलेंस अवार्ड से नवाजी गयीं सीयूएसबी की कुलसचिवफाेटाे-सीयूएसबी की कुलसचिव डॉ सीएल प्रभावतीहैदराबाद में इंस्टीट्यूट अॉफ पब्लिक इंटरप्राइजेज ने दिया अवार्डमुख्य संवाददाता, गयादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की कुलसचिव डॉ सीएल प्रभावती काे शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2015 का विमेन अॉफ एक्सिलेंस अवार्ड से नवाजा गया है. यूनिवर्सिटी के पीआरआे माेहम्मद मुदस्सीर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement