31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ मध्य वद्यिालयों में गैस पर बन रहा एमडीएम

आठ मध्य विद्यालयों में गैस पर बन रहा एमडीएमगुरारू. प्रखंड क्षेत्र के आठ मध्य विद्यालयों में गुरुवार से एलपीजी गैस पर मध्याह्न भोजन बनना शुरू हो गया. पहले यह भोजन लकड़ी से बनता था. प्रखंड एमडीएम प्रभारी उमानाथ गोस्वामी ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मध्य विद्यालय सरेवा, मथुरापुर, शिवपुर, बेला, दधपा, केरकी, केखड़ा […]

आठ मध्य विद्यालयों में गैस पर बन रहा एमडीएमगुरारू. प्रखंड क्षेत्र के आठ मध्य विद्यालयों में गुरुवार से एलपीजी गैस पर मध्याह्न भोजन बनना शुरू हो गया. पहले यह भोजन लकड़ी से बनता था. प्रखंड एमडीएम प्रभारी उमानाथ गोस्वामी ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मध्य विद्यालय सरेवा, मथुरापुर, शिवपुर, बेला, दधपा, केरकी, केखड़ा व बथानी में एलपीजी गैस पर एमडीएम बनाने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए संबंधित विद्यालयों को 19 केजी के दो कॉमर्शियल सिलिंडर, एक चूल्हा व रेगुलेटर दिये गये हैं. देवकाली में जीरो टिलेज से गेहूं की बुआईगुरारू. देवकाली गांव में गुरुवार को किसान नीरज सिंह के पांच एकड़ खेत में प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) मिथिलेश कुमार की देखरेख में जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई की गयी. इस मौके पर उपस्थित किसानों को बीएओ ने अधिक उपज प्राप्त करने के लिए जीरो टिलेज से खेती करने का सुझाव दिया. इस मौके पर आत्मा के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह व कई किसान सलाहकार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें